• 27 ट्रॉली में भरी नोटों की गड्डियां किसकी?

    नई दिल्ली ! कोलकाता के अलीपुर की संकरी गलियों में बने मकान में जब आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा तो जो मिला उसे देखकर आयकर विभाग भी हैरान है। इस खबर को सुनने वाला हर इंसान भी बोरियों में हजार-हजार के नोट भरकर रखे हुए थे। ट्रॉली बैग में 500 की गड्डियां थीं।...

    नई दिल्ली !   कोलकाता के अलीपुर की संकरी गलियों में बने मकान में जब आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा तो जो मिला उसे देखकर आयकर विभाग भी हैरान है। इस खबर को सुनने वाला हर इंसान भी बोरियों में हजार-हजार के नोट भरकर रखे हुए थे।  ट्रॉली बैग में 500 की गड्डियां थीं। नोटों की ये गड्डियां एक हजार करोड़ के हवाला रैकेट का हिस्सा बताई जा रही हैं. जिसके तार डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े हो सकते हैं। सफर में कपड़े और सामान रखने के काम आने वाले एक नहीं पूरे 27 ट्रॉली बैग में 500 के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं. गेंहू और चावल रखने के काम आने वाली 16 बोरियों में एक हजार के नोटों की गड्डियां मिलीं और दो-दो अलमारियों के हर खाने में सिर्फ 500 और हजार के नोट मिले हैं।  ये कहानी कोलकाता शहर की है जहां आयकर विभाग के छापे में 70 करोड़ रुपए मिले हैं. गुरुवार सुबह आयकर विभाग और कोलकाता पुलिस की 100 लोगों की टीम ने संकंरी गलियों में बने इन मकानों पर धावा बोल दिया. अलीपुर और शरत बोस रोड पर हुई छापेमारी में मिली रकम देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए.पास के ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से करीब एक दर्जन नोट गिनने वाली मशीने मंगाई गईं। नोट की गिनती के बाद लोहे के चमचमाते संदूक मंगाए गए ताकि छापे में मिली रकम को संदूक में सुरक्षित रखा जा सके। कोलकाता से लेकर सिलीगुड़ी तक आयकर विभाग ने सात ठिकानों पर छापा मारा. छापे में मिली रकम को 1000 करोड़ के हवाला रैकेट का हिस्सा बताया जा रहा है. आशंका ये जताई जा रही है कि छापे में मिली करोड़ों की ये रकम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक पहुंचाई जानी थी।


अपनी राय दें