• बजाज ऑटो ने लांच की छोटी कार आरई-60

    दोपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाली भारतीय कप्तानी बजाज ऑटो ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्षित छोटी कार आरई-60 लांच की। इस कार का निर्माण निसान और रेनो जैसी प्रमुख आटोमोबाइल कम्पनियों के सहयोग से किया गया है। प्रगति मैदान में शुरू हुए पांच दिवसीय ऑटो-एक्स्पो के पहले दिन नई कार को लांच करते हुए बजाज ऑटो को प्रमुख राजीव बजाज ने कहा, "आरई-60 से एक लीटर में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। रेनो इस कार का विपणन करेगी।" ...

    नई दिल्ली | दोपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाली भारतीय कप्तानी बजाज ऑटो ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्षित छोटी कार आरई-60 लांच की। इस कार का निर्माण निसान और रेनो जैसी प्रमुख आटोमोबाइल कम्पनियों के सहयोग से किया गया है। प्रगति मैदान में शुरू हुए पांच दिवसीय ऑटो-एक्स्पो के पहले दिन नई कार को लांच करते हुए बजाज ऑटो को प्रमुख राजीव बजाज ने कहा, "आरई-60 से एक लीटर में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। रेनो इस कार का विपणन करेगी।"ऑटो-एक्स्पो आयोजन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युपैक्च र्स (एसआईएएम), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफैक्च र्स एसोसिएशन (एसीएमए) ने संयुक्त रूप से किया है। बजाज के मुताबिक उनकी यह नई कार देश की सबसे छोटी और सस्ती माने जाने वाली टाटा मोटर्स की नैनो को टक्कर देगी क्योंकि यह नैनो की तुलना में एवरेज भी अधिक देगी और इसका इंजन 800 सीसी का है जबकि नैनो में 624 सीसी का इंजन लगा है। बजाज की आरई-60 अधिकतम 90 किलोमीटर की रफ्तार पर चल सकेगी और इसमें नैनो की तरह पांच लोग बैठ सकेंगे। बजाज आटो ने कहा है कि उनकी नई कार में नैनो की तुलना में अधिक जगह है लेकिन कम्पनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि इस कार को कम्पनी कब बाजार में ला रही है।


अपनी राय दें