• सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है : मायावती

    नई दिल्ली ! बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में उनसे पूछताछ के लिए मोदी सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी 2011 से इस मामले की जांच कर रही है। उनका इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।...

    नई दिल्ली ! बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में उनसे पूछताछ के लिए मोदी सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी 2011 से इस मामले की जांच कर रही है। उनका इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि सोमवार को सीबीआई के एक अफसर ने उनसे कहा कि एजेंसी एनआरएचएम घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सीबीआई का यह फैसला बिना किसी कारण है। यह राजनैतिक द्वेष और साजिश का नतीजा है। साथ ही यह खबर मीडिया को लीक की गई।  मायावती ने कहा कि भाजपा सीबीआई के दुरुपयोग के अपने पुराने तौर तरीके अपना रही है। भाजपा और सीबीआई दोनों जानते हैं कि उनका इस मुद्दे से संबंध नहीं है। मायावती ने यह भी कहा कि सीबीआई उनसे पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र है। सीबीआई ने बीते साल दिसंबर में एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में तीन आरोप पत्र दाखिल किए थे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर मायावती ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने आरक्षण से छेड़छाड़ की तो बसपा पूरे देश में आंदोलन छेड़ देगी।


अपनी राय दें