• दलालों के चंगुल से मुक्त कराये गये 11 बाल मजदूर

    डालटेनगंज ! झारखंड में पलामू जिले के डालटेनगंज रेलवे स्टेशन से कल रात 11 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। ...

    डालटेनगंज !  झारखंड में पलामू जिले के डालटेनगंज रेलवे स्टेशन से कल रात 11 बाल  मजदूरों को मुक्त कराया गया।  रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुक्त बाल मजदूरों में छह पलामू जिले के जबकि पांच चतरा जिले के निवासी हैं। ट्रेन में जैसे ही बच्चों को रेल पुलिस ने बरामद किया, मौके का फायदा उठाकर दलाल फरार हो गया। बरामद बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के आस-पास है। बच्चों को यह भी पता नहीं था कि उनसे कौन सा काम  कराया जाना है और इसके लिए उन्हें कितनी मजदूरी मिलेगी। सूत्रों के अनुसार कल रात गुप्त सूचना मिली थी कि अप जम्मूतवी एक्सप्रेस से कुछ बालू मजदूरों को पंजाब ले  जाया जा रहा है।  सूत्रो ने बताया कि रेल पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हूए सभी बाल मजदूरों को मुक्त कराया, लेकिन  बच्चों को ले जा रहा दलाल भाग गया। बाद में इसकी सूचना जीआरपी को दी गयी। रात में ही लेबर  इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर बाल मजदूरों की पहचान की। सुबह में जीआरपी प्रभारी सुग्रीव राम  ने सभी बच्चों को सीडब्लूसी को सौंप दिया।


अपनी राय दें