• तंदूर में कथित रूप से कुरान शरीफ जलाए जाने पर मामला दर्ज

    पानीपत (हरियाणा) ! हरियाणा के पानीपत जिले के उपायुक्त समीरपाल सरो ने पानीपत में कुटानी रोड के एक ढाबे के तंदूर में कथित तौर पर कुरान शरीफ जलाए जाने को लेकर आज लघु सचिवालय में विभिन्न धर्मों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की और उनसे किसी के बहकावे में नहीं आने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।...

    पानीपत (हरियाणा) !   हरियाणा के पानीपत जिले के उपायुक्त समीरपाल सरो ने पानीपत में कुटानी रोड के एक ढाबे के तंदूर में कथित तौर पर कुरान शरीफ जलाए जाने को लेकर आज लघु सचिवालय में विभिन्न धर्मों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की और उनसे किसी के बहकावे में नहीं आने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। श्री सरो ने बैठक में कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि पानीपत की कुटानी रोड स्थित पहलवान चौक के पास एक ढाबे पर तंदूर में मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ के जले अवशेष मिले। इस घटना की जानकारी मिलने पर इस क्षेत्र के मुस्लिमों में रोष फैल गया। उन्होंने इसका विरोध किया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच शुरू की हालांकि ढाबा मालिक का कहना है कि उनके तंदूर में रंजिशन कुरान शरीफ डाली गई है। थाना सिटी पुलिस ने शरीफ हसन की शिकायत पर ढाबा मालिक राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अपनी राय दें