• झाबुआ विस्फोट की होगी न्यायिक जांच : शिवराज

    भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले में हुए विस्फोट को गंभीर घटना करार देते हुए न्यायिक जांच कराने का एलान किया है। इस विस्फोट में 87 लोगों की मौत हुई है। पेटलावाद विस्फोट स्थल का जायजा लेकर लौटे गृहमंत्री बाबूलाल गौर, मुख्य सचिव एंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह के साथ शनिवार की रात को बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया से कहा है ...

    भोपाल !  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले में हुए विस्फोट को गंभीर घटना करार देते हुए न्यायिक जांच कराने का एलान किया है। इस विस्फोट में 87 लोगों की मौत हुई है। पेटलावाद विस्फोट स्थल का जायजा लेकर लौटे गृहमंत्री बाबूलाल गौर, मुख्य सचिव एंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह के साथ शनिवार की रात को बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया से कहा है कि यह हृदय विदारक घटना है। इसकी न्यायिक जांच कराई जाएगी। इसके लिए वे उच्च न्यायालय से अनुरोध करेंगे कि किसी न्यायाधीश से इसके जांच कराई जाए। ज्ञात हो कि शनिवार को पेटलावाद के न्यू बस स्टैंड में एक दुकान के गैस सिलेंडर और विस्फोटक के गोदाम में धमाका हुआ था, इस धमाके में अब तक 87 लोगों की मौत हो चुकी है। 


अपनी राय दें