• जज को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला

    इंदौर ! मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार को जिला सत्र न्यायालय के नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया हैं। न्यायाधीश ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व और थाना प्रभारी तुकोगंज से की हैं। नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर एल करोरिया ने जानकारी देते हुए...

    इंदौर !   मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार को जिला सत्र न्यायालय के नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया हैं। न्यायाधीश ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व और थाना प्रभारी तुकोगंज से की हैं।  नवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर एल करोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कल उनके निवास के गेट पर से सुबह लगभग 8 बजकर 40 मिनिट पर एक लिफाफा मिला। लिफाफा खोलने पर उसमे काली स्याही में हाथ से लिखा एक पत्र मिला। पत्र में लिखा गया था कि जज, डॉ ब्रजेश के पक्ष में फैसला करना ...मकान मालिक के पक्ष में नहीं.. नहीं तो तू देख लेना ...तेरे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे'।  न्यायाधीश श्री करोरिया ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले चन्द्र किशोर चोरघडे विरुद्ध डॉ ब्रजेश पिता ओम प्रकाश शर्मा के एक केस की सुनवाई कर निर्णय पारित किया था। उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को कल ही शिकायत कर दी हैं साथ ही उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाये जाने के लिए लिखा हैं। थाना प्रभारी तुकोगंज दिलीप सिंह चौधरी ने बताया कि इस मामले की शिकायत बुधवार को प्राप्त हो गई थी। शिकायत की गंभीरता से जाँच की जा रहीं हैं। उन्होंने बताया धमकी भरे पत्र से जुड़े प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष सभी लोगो को चिन्हित कर पूछताछ की जा रहीं हैं। पुलिस न्यायाधीश के निवास के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रहीं हैं। उन्होंने कहा जल्द ही इस मामले में ठोस तथ्य जुटाकर ....प्रकरण दर्ज कर... आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा। एहतियातन जज की सुरक्षा बड़ाई जा रहीं हैं। 


अपनी राय दें