• सब इंजीनियर ने पत्नी की फर्म से किया फर्नीचर सप्लाई

    दंतेवाड़ा ! ज्ञान नगरी यानि एजुकेशन सिटी जावंगा में घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर से की गई है और एक सब इंजीनियर पर खुद ठेकेदारी करने तथा अपनी पत्नी की फर्म से फर्नीचर सप्लाई करने का आरोप भी लगाया गया है।...

    दंतेवाड़ा !   ज्ञान नगरी यानि एजुकेशन सिटी जावंगा में घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर से की गई है और एक सब इंजीनियर पर खुद ठेकेदारी करने तथा अपनी पत्नी की फर्म से फर्नीचर सप्लाई करने का आरोप भी लगाया गया है। गीदम के वरिष्ठ भाजपा नेता और पर्यटन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कलेक्टर दंतेवाड़ा केसी देवसेनापति को पत्र लिखकर सब इंजीनियर श्री सिद्दीकी के खिलाफ जांच की मांग की है। श्री तिवारी के मुताबिक एजुकेशन सिटी में कुछ कार्य काफी घटिया स्तर के हैं। पहली बारिश में ही कन्या परिसर के सामने की बाउंड्रीवाल ढह गई। यहां गुणवत्ताहीन कार्यो की वजह से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। श्री तिवारी ने कहा है कि गीदम में ऑडिटोरियम का निर्माण हुआ। निर्माण के बाद उसकी साज-सज्जा में काफी घटिया स्तर का कार्य किया गया। यहां जितनी कुर्सियां लगायी गई हैं उसकी कीमत और गुणवत्ता में जमीन-आसमान का अंतर है। ऑडिटोरियम के फर्नीचर की खरीदी सब इंजीनियर श्री सिद्दीकी ने स्वयं के दुकान जो उनके पत्नी के नाम पर रायपुर में है उस फर्म से की। कुर्सियों के मूल्य और स्तर की जांच की जाए तो 80 प्रतिशत अतिरिक्त राशि का भुगतान किया गया है। भाजपा नेता ने सब इंजीनियर श्री सिद्दीकी पर स्वयं ठेकेदारी करने तथा विभिन्न बोगस व्यक्तियों के साथ पार्टनशिप करने का आरोप भी लगाया है। अगर गोपनीय ढंग से निष्पक्ष जांच की जाए तो करोड़ों रूपए की हेराफेरी उजागर हो सकती है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी बनता है। भाजपा नेता की माने तो सब इंजीनियर श्री सिद्दीकी आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त अथवा जिला कलेक्टर के निर्देशों को भी नहीं मानते। वे कई मामलों में इन दोनों उच्च अफसरों को भी अंधेरे में रखते हैं। भाजपा नेता ने कन्या परिसर के बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त होने सहित एजुकेशन सिटी के भीतर निर्मित अन्य बाउंड्रीवाल तथा सीसी सड़क की भी सुक्ष्म जांच की मांग कलेक्टर से की है। श्री तिवारी ने कहा है कि शासन-प्रशासन की छवि धूमिल करने वाले सब इंजीनियर के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे बस्तर कमिश्रर से मामले की शिकायत करेंगे। उल्लेखनीय है कि सब इंजीनियर श्री सिद्दीकी के खिलाफ लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है, लेकिन प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई अब तक नहीं की है। कई अफसर तो जांच के नाम पर भी लेन-देन कर आरोपी को बचा लेते हैं। बहरहाल ताजा मामले में सत्ता पक्ष के ही वरिष्ठ भाजपाई द्वारा शिकायत किये जाने से दंतेवाड़ा जिले में जारी भर्राशाही का पता चलता है।


अपनी राय दें