• झीरमघाटी कांड नहीं होता तो आज कांग्रेस की सरकार रहती : चावला

    सरायपाली ! कांग्रेस के जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत चावला का आज आगमन हुआ। स्थानीय विश्राम गृह में श्री चावला का स्वागत ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृत पटेल की अगुवाई में प्रमुख कार्यकर्ताओं ने किया...

    सरायपाली !   कांग्रेस के जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत चावला का आज आगमन हुआ। स्थानीय विश्राम गृह में श्री चावला का स्वागत  ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृत पटेल की अगुवाई में प्रमुख कार्यकर्ताओं ने किया। ग्राम सिघोड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचते ही जिला अध्यक्ष ने एक नई परंपरा की शुरूआत करते हुए अपने हाथों से वहां मौजूद कुछ वरिष्ठ कांग्रेसजनों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कांग्रेस सरायपाली ब्लाक को 4 जोन में बांटकर अपना पैठ जमाने का प्रयास कर रही है। जिनमें के दुवां, बलौदा, तोरेसिंहा सहित सिंघोड़ा को जोन बनाया गया है। जोन के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस पहुंचने की कोशिश कर रही है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार कभी कम नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेस की धारा को एक साथ जोडऩे की आवश्यकता है। अगर झीरम घाटी कांड नहीं होता तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती लेकिन अगली बार कांग्रेस की सरकार बनने से कोई रोकने वाला नहीं है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हममें मनभेद हो सकते हैं मतभेद नहीं।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है यह किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश के किसान पानी मांगने जा रहे हैं तो उन्हें डण्डे पड़ रहे हैं। सरकार इस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है कि गरीब एवं किसानों की सुनने को तैयार ही नहीं है। बेतहाशा बढ़ रहे बिजली बिल और दिन-रात हो रही अघोषित बिजली कटौती के कारण यहां की जनता कितनी परेशान है यह भलीभांति सभी जान रहे हैं। कई दिनों से बिजली समस्या को लेकर आम जनता से लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है लेकिन गरीब जनता का भाजपा सरकार को कोई सरोकार नहीं है। विगत दिनों रायपुर में भारी बिजली बिल को लेकर उद्योगपतियों ने मोर्चा खोला तो तुरंत ऊर्जा सचिव ने बैठक बुला ली। अधिकारियों के इशारे पर चलने वाली सरकार उद्योगपतियों की हितैषी है।  सम्मेलन को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ नायक, बलराम भोई, प्रवीण भोई ने भी संबोधित करते हुए अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमृत पटेल, महेंद्र बाघ, रामदयाल पटेल, नरेंद्र यादव, नरेंद्र साहू, हीरालाल साहू, तोषराम नायक, सादराम पटेल, गालिब हुसैन, कमल अग्रवाल, डोलामणी मिरी, राजकुमार नेताम, शेख मोबीन, दीपक माखीजा, शशीभूषण विशाल, तन्मय पण्डा, दिनेश नामदेव, नंदलाल, हेमसागर पण्डरीपानी आदि मंचासीन थे।  श्रमजीवी पत्रकार संघ के पुन: ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए सरायपाली, 4 सितम्बर(देशबन्धु)। स्थानीय विश्राम गृह में श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक 2 सितम्बर को आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोमी सलूजा का स्थानीय सभी पत्रकारों ने स्वागत किया, इसके पश्चात ब्लॉक कार्यकारिणी गठन की कार्रवाई शुरू हुई। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की अनुमति पर जिलाध्यक्ष रोमी सलूजा ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के  ब्लॉक अध्यक्ष हेतु जनाब खान का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसे सर्वसम्मति से सभी उपस्थित पत्रकारों ने समर्थन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री खान को सभी ने बधाई दी। जिलाध्यक्ष श्री सलूजा ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम की जानकारी सदस्यों को दी।  जिसके मुताबिक 13 सितम्बर को श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय सम्मेलन रायपुर में आयोजित होगा, जिला उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह करेंगे। इसका समापन 15 सितम्बर को कोण्डागांव में होगा, जहां प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री खान ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं सभी साथियों के साथ मिलकर काम करने हेतु कहा। इस अवसर पर पत्रकार मुक्तेश्वर पाणिग्राही, भगवान दास अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, रणवीर मेश्राम, संतोष ठाकुर, दीपक माखीजा, अलीम खान, नमीत श्रीवास, प्रकाश सिंह, विजय अग्रवाल, माधवदास, रामकुमार पटेल, शिवा निषाद, अरुण साहू, राजू चौरसिया, राजेश मोंगरी आदि सदस्य मौजूद थे। 


     

अपनी राय दें