• नौ को आएगी सीसीएसयू की पहली कट ऑफ

    नोएडा ! चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली कटऑफ सूची की तिथि आगे बढ़ी दी गई है। पहले सूची बुधवार को जारी होनी थी लेकिन अब इसे नौ सितंबर को जारी किया जाएगा। ...

    नोएडा !  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली कटऑफ सूची की तिथि आगे बढ़ी दी गई है। पहले सूची बुधवार को जारी होनी थी लेकिन अब इसे नौ सितंबर को जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने स्नातक के अंतिम वर्ष का परिणाम नहीं जारी होने की वजह से पंजीकरण की तिथि भी बढ़ा दी है। एमए, एमकाम, एमएससी समेत अन्य परास्नातक कोर्स में दाखिले के लिए अब छात्र सात सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए छात्र को सबसे पहले सीसीएसयू की वेबसाइट खोलनी होगी। मुख्य पेज पर ही ऑनलाइन एडमिशन का लिंक दिखेगा। इसको खोलने के बाद ऑनलाइन ई-कूपन जनरेशन का कॉलम दिखेगा। यहां से 100 रुपए जमा कर ई-कूपन प्राप्त किया जा सकता है। कूपन लेने के बाद छात्र को कोर्स का चुनाव करना होगा और कॉलेज चयन करना होगा। उसके बाद पंजीकरण किया जा सकता है। छात्र विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत सेंटरों से भी कूपन ले सकते हैं। पीजी की कटऑफ जारी होने के बाद छात्रों को दाखिले के लिए तीन से चार दिन का मौका मिलेगा। सीसीएसयू ने परास्नातक के प्रोफेशनल कोर्स में दाखिले के लिए भी पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 15 सितंबर तक सीसीएसयू की वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसके अलावा एलएलबी और स्नातक स्तर के पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए भी 15 सितंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है। इनका कहना है कई स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष का परिणाम जारी न होने से पंजीकरण की तिथि बढ़ानी पड़ी। नौ सितंबर को पहली कटऑफ जारी करने की तैयारी है।  प्रो. वाई. विमला, दाखिला प्रभारी, सीसीएसयू


     

अपनी राय दें