• सांसद आदर्श ग्राम पुरगांव में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल

    पवनी ! सांसद आदर्श ग्राम पुरगांव में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, यहां पुरगांव के भ्रष्टाचार को जानकर भी अधिकारी अनजान बन रहें है। यहां के पूर्व सरपंच द्वारा चार साल से शासकीय रकम का दुरूपयोग किया जा रहा है।...

    पवनी !   सांसद आदर्श ग्राम पुरगांव में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, यहां पुरगांव के भ्रष्टाचार को जानकर भी अधिकारी अनजान बन रहें है। यहां के पूर्व सरपंच द्वारा चार साल से शासकीय रकम का दुरूपयोग किया जा रहा है। चार साल पहले आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए पूर्व सरपंच द्वारा एक लाख रूप्ये का आहरण किया गया था, जो कि चार साल बित जाने के बाद भी आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं कराया गया है। इसकी शिकायत ग्रामवासीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई बार उच्च अधिकारीयों से किया गया, इसके बाद भी कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके शिकायत बार-बार होने के बाद भी पूर्व सरपंच पर अब तक कार्यवाही नहीं किया गया है। कार्यवाही नहीं करने से ग्रामवासीयों में आक्रोश व्याप्त हैं। पूर्व सरपंच द्वारा चार साल तक आंगनबाड़ी भवन का रकम रखा रहा जिसकी खबर अधिकारियों को भी नहीं हुआ। जिससे सरपंच द्वारा उस शासकीय रकम एक लाख रूप्ये का चार साल तक दुरूपयोग करता रहा और किसी भी अधिकारियों को इस बात की खबर भी नहीं हुई, एक प्रकार से पूर्व सरपंच को अधिकारियों द्वारा बचाने का कार्य करते रहे, अगर किसी भी निर्माण कार्य चार साल तक प्रारम्भ नहीं होती है, तो शिकायत के बाद अधिकरियों को तुरंत पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करना था, इससे यह साबित होता है कि अधिकारियों द्वारा पूर्व सरपंच को बचाया जा रहा है। सांसद आदर्श ग्राम होने के बावजूद भी पुरगांव में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। आदर्श गा्रम बनने के बाद तो यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं ही होना चाहिए था, लेकिन यहां तो भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, जो आदर्श ग्राम के लिए गलत संकेत को जन्म देती है। यहां तो सांसद आदर्श ग्राम में सुविधाओं का अम्बार होना चाहिए, लेकिन यहां तो ठीक इसके विपरीत हो रहा है, यहां तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर वहां पढऩे जाते बच्चों को मिनी आंगनबाड़ी भवन नहीं होने से एक गंभीर समस्या से जुझना पड़ रहा है।राजनिती पहुंच का गलत फायदा उठा रहा है पुर्व सरपंच राजनीती पहुच के कारण चार साल से शासकीय रकम को निकालकर अभी तक मिनी आंगनबाडी भवन के निर्माण के लिए एक ईट भी नही रखा गया है।जिससे पुर्व सरपंच द्वारा चार साल से शासकीय रकम को दबाये हुए बैठा है और अभी तक उस पर किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही होने से उसके हौसले इतने बुलंद है की वह सातवे आसमान पर उड रहा है। और अभी तक आंगनबाडी भवन के लिए कुछ भी नही किया गया है।पुरगांव को राज्यसभा सांसद द्वारा गोद लेने के बाद यहा उच्चाधिकारियो का आना जाना लगा रहता है लेकीन किसी भी अधिकारियो ने इस आंगनबाडी भवन निर्माण की खबर तक नही लिया गया।जिससे यहा के ग्रामवासी हताश हो गये है। अगर अधिकारी चाहते तो दो महीने में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हो जाता। अखबार में खबर छपने के बाद भी अधिकारियों ने इस ओर सुध नही लिया जिससे अभी तक आंगनबाड़ भवन निर्माण के लिए एक ईट भी नहीं रखा गया। इस मामले को देशबन्धु ने 24 अगस्त और 30 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसके बाद भी पूर्व सरपंच पर कार्यवाही नही हुआ हैं।  इस संबध में क्षेत्रिय विधायक ने कहा कि अधिकारियों से बात करके काम को पूर्ण करायेंगे। डॉ. सनम जांगड़े विधायक विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़  इस संबंध में राज्य सभा सांसद ने कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है, मैं अधिकारियों से जानकारी लेता हूं। डॉ. भूषण लाल जांगड़े राज्य सभा सांसद  


     

अपनी राय दें