• छह हार्डकोर इनामी नक्सली गिरफ्तार

    जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत दबिश देकर छह हार्डकोर इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।...

    जगदलपुर !   छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत दबिश देकर छह हार्डकोर इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली माड़वी जोगा उर्फ बामन और माड़वी गंगी के खिलाफ शासन की नई इनाम पॉलिसी के तहत् आठ-आठ लाख रूपए का ईनाम घोषित है। बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि गिरफ्तर नक्सली माड़वी जोगा उर्फ बामन को वर्ष 2002 में नागन्ना नक्सली कमाण्डर ने संगठन में भर्ती किया था, जो संगठन में रहने के दौरान एसएलआर हथियार रखता था। जोगा वर्ष 2008 में थाना मिरतुर जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तड़केल एम्बुश, जिसमें 06 पुलिस जवान शहीद हुये थे, वर्ष 2007 में रानी बोदली छत्तीसगढ़ बल कैम्प जिला बीजापुर में हमला, जिसमें 54 जवान शहीद हुये थे, इसके अलावा वर्ष 2006 में थाना मिरतुर जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पामलवाया एम्बुश, वर्ष 2006 में थाना गंगालूर ग्राम कोरचोली मुठभेड़, जिसमें 02 जवान घायल हुये थे, में शामिल रहा है। गिरफ्तार महिला नक्सली माड़वी गंगी वर्ष 2005 में नक्सली संगठन में शामिल हुयी थी और 2006 में कंपनी नंबर 02 की सदस्या बनाई गई। गंगी 2013 में छ.ग. विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम नयानार एम्बुश की घटना में शामिल रही, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान शहीद हुआ था। वर्ष 2014 में थाना कटेकल्याण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़े लखापाल के पूर्व संरपच के पुत्र की हत्या, वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम लखापाल के समीप 06 मतदान पार्टी को जान से मारने की घमकी देकर मतपेटी एवं अन्य शासकीय दस्तावेज लूटने की घटना में शामिल रही है। इसके अलावा गिरफ्तार नक्सली भीमा कुुंजाम, जयराम राऊत, मड़काम भीमा एवं पोदिया उर्फ पीलू मंडावी हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस बल पर कातिलाना हमले, विस्फोट, चुनाव सामग्री लूटने, एंटी लेंड माईंस व्हीकल को उड़ाने जैसी दर्जन भर संगीन वारदातों में शामिल रहे है1 अधिकारियों ने बताया कि पकडे गये नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं।  


अपनी राय दें