• गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति नहीं है हार्दिक पटेल के साथ

    ग्रेटर नोएडा ! गुजरात से शुरु हुआ पटेल आरक्षण आन्दोलन अब दिल्ली में पैर रख चुका है, हार्दिक पटेल का दिल्ली के गुर्जर भवन में स्वागत होने से गुर्जर समाज का एक वर्ग उनके साथ है, लेकिन वहीं राजस्थान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गुर्जरों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रही संस्था गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने हार्दिक पटेल के आरक्षण आंदोलन को समर्थन देने से साफ मन कर दिया है। ...

    ग्रेटर नोएडा !  गुजरात से शुरु हुआ पटेल आरक्षण आन्दोलन अब दिल्ली में पैर रख चुका है, हार्दिक पटेल का दिल्ली के गुर्जर भवन में स्वागत होने से गुर्जर समाज का एक वर्ग उनके साथ है, लेकिन वहीं राजस्थान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गुर्जरों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रही संस्था गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने हार्दिक पटेल के आरक्षण आंदोलन को समर्थन देने से साफ मन कर दिया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फे्रंस में अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के एनसीआर अध्यक्ष चौधरी रणवीर सिंह चंदीला ने कहा हमने एनसीआर में हार्दिक पटेल के आंदोलन का समर्थन करने का कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया है न ही इसकी भविष्य में इसकी कोई उ मीद है। चंदीला ने कहा गुर्जर समाज पिछले लम्बे अरसे से राजस्थान में आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है।  इस आंदोलन में हमने 72 अनमोल जाने गवाईं हैं, पर गुजरात के पटेल समाज ने गुर्जरों के हक की इस लड़ाई में साथ नहीं दिया। साथ देना तो दूर सहानभूति के दो शब्द तक नहीं कहे। उस समय देश में कोने-कोने में से तमाम गुर्जर समाज और पिछड़े जातियों ने आंदोलन का समर्थन किया था उस समय गुजरात का पटेल-पाटीदार समाज चुप्पी साधे बैठा रहा। चंदीला ने कहा कि गुर्जर समाज में इतनी क्षमता है कि वह दिल्ली जाम कर सकता है। इसकी दूध की सप्लाई, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि बंद कर सकता है। ऐसा गुर्जर समाज ने पहले भी आंदोलन के दौरान करके दिखाया है पर हार्दिक पटेल के इस आरक्षण आंदोलन के लिया ऐसा करने का विचार नहीं है। 


     

अपनी राय दें