• उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरकार सम्मानित कर रही है

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपनी-अपनी विधाओं के माध्यम से समाज की विभिन्न परिस्थितियों को प्रस्तुत करने वाले साहित्यकारों, कलाकारों, संगीतकारों समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राज्य सरकार सम्मानित कर रही है।...

    लखनऊ  !   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपनी-अपनी विधाओं के माध्यम से समाज की विभिन्न परिस्थितियों को प्रस्तुत करने वाले साहित्यकारों, कलाकारों, संगीतकारों समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राज्य सरकार सम्मानित कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां संगीत नाटक अकादमी में राजेश्वरी वेल्फेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ‘राजेश्वरी सम्मान-2015’ के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी इन सभी का तहे दिल से सम्मान करते हैं, क्योंकि ये लोग समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि राजेश्वरी सम्मान एक सराहनीय प्रयास है, जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हस्तियां अपने-अपने क्षेत्रों में प्रगति और सफलता के जिस मुकाम पर पहुंची हैं, वहां बहुत कम ही लोग पहुंच पाते हैं। यह प्रसन्नता और गौरव की बात है कि यह सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपने कार्या एवं उपलब्धियों से इन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जे0एस0 मिश्र द्वारा संकलित उर्दू काव्य संकलन ‘शायरी-ए-जिन्दगी: पोएट्री फार लाइफ’ एवं उन्हीं की रचनाओं पर आधारित म्यूजिक एलबम ‘अमानत’ का विमोचन करते हुए कहा कि यह सभी कार्य दर्शाते हैं कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और समाज को कुछ अच्छा और सार्थक देने का निरन्तर प्रयास करते रहते हैं।  कार्यक्रम को विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अम्बिका चैधरी ने भी सम्बोधित किया। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सम्मान की स्थापना उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए की गयी है। ऐसे लोगों के कृतित्व से दूसरों को प्रेरणा मिलती है। समाज में अच्छा वातावरण स्थापित करने के लिए सदैव ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है। पुस्तक के लेखक पूर्व आई0ए0एस0 अधिकारी श्री जे0एस0 मिश्र ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और अपनी स्व0 माता श्रीमती राजेश्वरी मिश्र के नाम पर गठित फाउण्डेशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 


अपनी राय दें