• डिस्काॅम शिविरों गैर हाजिर रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी

    जयपुर ! राजस्थान में हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत 30 अगस्त से आयोजित होने वाले शिविरों के सुगम संचालन के लिए सभी अभियन्ताओं को उपस्थित रहना आवश्यक है। इस संबंध में सभी मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश जारी कर दिए गए है।...

    जयपुर ! राजस्थान में हर घर बिजली डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत 30 अगस्त से आयोजित होने वाले शिविरों के सुगम संचालन के लिए सभी अभियन्ताओं को उपस्थित रहना आवश्यक है। इस संबंध में सभी मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश जारी कर दिए गए है। विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने आज बताया कि तीनों विद्युत वितरण निगमों के मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ताओं को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अवकाश पर गए अभियन्ताओं को तुरन्त डयूटी पर बुलाए तथा बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले अभियन्ताओं के विरुद्व नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी वृत अधीक्षण अभियन्ताओं को भी निर्देश दिये गये है कि शिविरों में घरेलू बिजली कनेक्शन देने हेतु जारी निर्देशों की पालना करें एव शिविरों में आमजन को कोई असुविधा नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।


अपनी राय दें