• एम्बुलेंस घोटाला मामला: गहलोत, पायलट के खिलाफ मामला दर्ज

    नयी दिल्ली ! केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के कथित एम्बुलेंस घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां बताया...

    नयी दिल्ली !   केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के कथित एम्बुलेंस घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने राज्य की पिछली सरकार के कार्यकाल में 108 एम्बुलेंस के संचालन के टेंडर में गड़बड़ी और करीब ढाई करोड़ रुपये के गबन के मामले में श्री गहलोत, श्री पायलट, राजस्थान के तत्कालीन चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां और संचालनकर्ता कम्पनी जिगित्सा के संचालक मण्डल में कथित रूप से शामिल तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, अापराधिक षडयंत्र रचने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 के संचालन के लिए जिगित्सा कम्पनी को ठेका दिया गया था। बाद में इसके संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उपरोक्त सभी लोगों के खिलााफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था। मौजूदा सरकार के आने के बाद यह मामला सीआईडी को जांच के लिए सौंप दिया गया, क्योंकि इसमें जनप्रतिनिधियों को नामजद किया गया था। बाद में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने रिपोर्ट के लिए पुलिस में दर्ज रिपोर्ट को ही आधार बनाया गया है, जिसके तहत यह आरोप लगाया गया था कि तत्कालीन सरकार ने एम्बुलेंस संचालन का ठेका जिगित्सा कम्पनी को देने के लिए नियमों से छेड़छाड़ की और बाद में सेवा संचालन के दौरान कम्पनी द्वारा अनियमितताएं कर ढाई करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई। रिपोर्ट में पायलट, कार्ति चिदम्बरम, रवि कृष्णा और श्वेता मंगल के नाम इस आधार पर शामिल किए गए कि ये उस समय कथित रूप से कम्पनी के संचालक मण्डल में शामिल थे। जांच एजेंसी ने बताया कि इस सिलसिले में मुंबई और जयपुर में कई ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।


अपनी राय दें