• 'दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे मोदी'

    पटना ! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार की राजधानी में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है। नीतीश सरकार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंची है। दिल्ली में भ्रष्टïाचार निरोधक शाखा को लेकर हुए फैसले केंद्र सरकार के 'गुंडागर्दीÓ बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्रांच दिल्ली सरकार की है...

    दोस्ती निभाने बिहार पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल पटना !   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  बिहार की राजधानी में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है। नीतीश सरकार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंची है।  दिल्ली में भ्रष्टïाचार निरोधक शाखा को लेकर हुए फैसले केंद्र सरकार के 'गुंडागर्दीÓ बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्रांच दिल्ली सरकार की है लेकिन मुखिया की नियुक्ति केंद्र करता है। केजरीवाल ने 'बिहार लोक सेवा अधिनियम, 2011 के कुशल लोक सेवा प्रणाली से नागरिकों का सशक्तीकरणÓ विषय पर आयोजित सेमिनार में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए कहा,  नीतीश कुमार से मैंने बहुत कुछ सीखा है। जनता को तय करना है कि सरकारी पैसों का इस्तेमाल कहां किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों में केंद्र सरकार की ओर से बेवजह का अड़ंगा लगाया जाता है।   दिल्ली में आपने कार्यों को सराहा दिल्ली में अपनी सरकार के कार्य का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गर्मियों के मौसम में अब राष्ट्रीय राजधानी में कभी बिजली कटौती नहीं हो रही है। अगर कहीं ऐसा हो भी रहा है तो वह सिर्फ थोड़े वक्त के लिए, तकनीकी समस्या की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता को पहले से आधे दाम पर बिजली दे रही है और पानी मुफ्त में मुहैया करा रही है। डीएनए पर बोले केजरीवाल नरेंद्र मोदी के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लागों का डीएनए खराब कहना बिहार का अपमान है। बिहार की जनता इसका जवाब देगी। बिहार में इस देश को कितने अच्छे-अच्छे लोग दिए हैं। दिल्ली के अंदर हमें 70 में 67 सीटें क्यों आई इसे भी देखना होगा. मौजूदा सिस्टम से लोग त्रस्त हो चुके हैं. लोग नकारात्मक राजनीति को नकार चुके हैं। जनता सकारात्मक राजनीति चाहती है। कालाधन लाने में मोदी सरकार असफल केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा,  आप कालाधन वापस नहीं ला पा रहे, कोई बात नहीं, लेकिन इस दिशा में कुछ काम तो होना चाहिए। सौ करोड़ रुपए स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार में खर्च कर दिए गए। अब युवाओं को फैसला करना है कि उनको योग करने के लिए वोट देना है या कालाधन वापस लाने के लिए। केजरीवाल को दिखाए काले झंडे इससे पूर्व नीतीश ने केजरीवाल का स्वागत किया। पटना पहुंचने पर गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के कुछ समर्थकों ने हवाईअड्डे के बाहर केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जब पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकले, तब उनके विरोधियों ने उन्हें काला झंडा दिखाया।


अपनी राय दें