• हार्दिक पुलिस की हिरासत में

    अहमदाबाद ! गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग के समर्थन में आज यहां आयोजित पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की विशाल क्रांति रैली के बाद हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदी पटेल को सभा स्थल पर आकर उनका ज्ञापन लेने की मांग करते हुए ...

    मुख्यमंत्री को सभा स्थल पर बुलाने की मांग पर अडे  हार्दिक को पुलिस ने हिरासत में लिया, गृह राज्य मंत्री के आवास पर पथराव


    अहमदाबाद !  गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग के समर्थन में आज यहां आयोजित पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की विशाल क्रांति रैली के बाद हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदी पटेल को सभा स्थल पर आकर उनका ज्ञापन लेने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ इसके संयोजक समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने देर शाम वहां से जबरन उठा दिया तथा उन्हें हिरासत में लेकर चले गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बडी संख्या में पुलिसकर्मियों ने जीएमडीसी मैदान में बने मंच पर धरने पर बैठे हार्दिक तथा उनके साथियों को जबरन वहां से उतार लिया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई पत्रकारों को भी चोटे आयीं तथा उनके वाहन और उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये। इस बीच क्राईम ब्रांच के डीसीपी दीपेन्द्र भद्रन तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में पूछे जाने पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी यह बताने से इंकार कर दिया कि हार्दिक को गिरफ्तार किया गया है अथवा नहीं। हालांकि उन्हे सभा स्थल के आवंटन का समय बीतने के बाद भी वहां बैठने के कारण हटाये जाने की बात सामने आ रही है।  उधर इस घटना के बाद महेसाणा में राज्य के गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल के निजी आवास पर पथराव किया गया जबकि अहमदाबाद शहर में भूयंगेव तथा के के नगर के निकट दो बसों में आग लगा दी गयी। कुछ अन्य बसों में तोडफोड भी किया गया। समिति के नेताओं ने कई स्थानों पर सडक जाम कर दिया है। फायर ब्रिगेड टीम पर भी पथराव किया गया। इस बीच सूत्रों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जल्द ही हार्दिक को छोडा भी जा सकता है। 

अपनी राय दें