• छत्तीसगढ़ में 25 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदानी समूह

    नयी दिल्ली ! विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाला अदानी समूह ने छत्तीसगढ़ में दो परियोजनाओं में 25 हजार करोड रुपये से अधिक का निवेश करने का ऐलान किया है जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।समूह ने आज यहां बताया कि इन दोनो परियोजनाओं के लिए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किये गये हैं।...

    नयी दिल्ली !   विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाला अदानी समूह ने छत्तीसगढ़ में दो परियोजनाओं में 25 हजार करोड रुपये से अधिक का निवेश करने का ऐलान किया है जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। समूह ने आज यहां बताया कि इन दोनो परियोजनाओं के लिए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इन परियोजनाओं में कोल टू पॉली जेनेरेशन (सीटीपी) प्रोजेक्ट और राइस ब्रैन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट एंड रिफाइनरी शामिल है। उसने बताया कि सीपीटी के तहत कोयले का गैसीकरण कर अमोनिया/यूरिया और प्राकृतिक गैस (एसएनजी) तैयार किया जायेगा। कोयले से यूरिया, सीएनजी और कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया जायेगा जिसकी लागत 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। उसने बताया कि दूसरी परियोजना के तहत राइस ब्रान साॅल्वेंट एक्स्ट्रेक्शन प्लांट एंड फिजिकल रिफाइनरी पैकिंग प्लांट का निर्माण करना है। इसकी लागत 200 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस प्रस्तावित परियोजना से न केवल राज्य में चावल की भूसी से तेल उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि इससे रोजगार और आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने कहा, “अदानी समूह ऊर्जा निर्भरता में देश की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ को अपने समग्र सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’’


अपनी राय दें