• नशे में मेट्रो में सफर कर रहा दिल्ली पुलिस का हवलदार निलंबित

    नयी दिल्ली ! मेट्रो में सवारी कर रहे दिल्ली पुलिस के नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने आज कहा कि सिपाही की पहचान कर उसे ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है।...

    नयी दिल्ली  !  मेट्रो में सवारी कर रहे दिल्ली पुलिस के नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने आज कहा कि सिपाही की पहचान कर उसे ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है। श्री बस्सी ने कहा कि सिपाही की पहचान कर ली गई और उसके खिलाफ कारवाई शुरू कर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि कोई ड्यूटी के बाद भी वर्दी में सार्वजनिक रूप में नशे में धुत्त पाया गया तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फेस बुक पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वर्दी पहने हुए दिल्ली पुलिस का एक हवलदार मेट्रो में सवारी करते हुए नशे में धुत्त था और वह बार-बार लड़खड़कर गिर रहा था। उसके हाथ में पानी की एक बोतल भी थी और आसपास की सवारियां उसे उठा रही थी। दिल्ली मेट्रो रेल सेवा कानून के अनुसार शराब पीए हुए किसी भी व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं होती है और मेट्रो परिसर में शराब पीये हुए व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना और स्ट्रेशन से बाहर भी निकाला जा सकता है।


अपनी राय दें