• मिड डे मील खाकर 34 छात्राएं बीमार

    नयी दिल्ली ! जहांगीरपुरी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की 34 छात्राएं मिड डे मील खाने के बाद आज बीमार हो गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।...

    नयी दिल्ली  !   जहांगीरपुरी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की 34 छात्राएं मिड डे मील खाने के बाद आज बीमार हो गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी के ए ब्लाक स्थित बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मिड डे मील में चावल -दाल खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत की और उन्हें तुरंत नजदीक के बाबू जगजीवनराम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अमरेश्वर नारायण ने बताया कि 30 से अधिक छात्राओं को अस्पताल लाया गया और सभी को तुरंत दाखिल कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह संभवत: फूड पायजनिगं का मामला था। दो छात्राओं को छोड़कर बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बारे में पीसीआर पर सूचना मिली थी और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


अपनी राय दें