• रमन सरकार को घेरने कांग्रेस कादिल्ली मार्च

    रायपुर ! नान घोटाला, मीना खलको प्रकरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर रमन सिंह सरकार को घेरने कांग्रेस अब दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुट गई है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलकर प्रतिनिधिमंडल इन मामलों की सीबीआई से जांच कराने मांग करेगा। सरकार के खिलाफ सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।...

       नान घोटाला, मीना खलको प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी रायपुर !   नान घोटाला, मीना खलको प्रकरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर रमन सिंह सरकार को घेरने कांग्रेस अब दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुट गई है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलकर प्रतिनिधिमंडल इन मामलों की सीबीआई से जांच कराने मांग करेगा। सरकार के खिलाफ सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। विधानसभा में भले ही राज्य सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया, लेकिन कांग्रेस अपने मूल मकसद में सफल रही। संख्या बल के आधार पर पहले से तय था कि अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं होगा। इसके जरिए प्रदेश की जनता तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाब रहे। नान घोटाला मामले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की चुनौती को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने स्वीकार कर लिया है, वे सरकार के खिलाफ एक साथ दो मोर्चे पर लड़ रहे हैं। नान घोटाला मुद्दे पर पार्टी पहले से ही सडक़ पर उतर आई है। मानसून सत्र में भी यह मामला छाया रहा। काम रोको प्रस्ताव लाकर नान घोटाला मामले में सरकार पर जमकर हमला किया। समय पूर्व सत्रावसान होने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने रणनीति तैयार कर रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मीना खलखो की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत, धान खरीदी घोटाला, झालियामारी प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, जीरम घाटी नक्सली हमला, आंखफोड़वा कांड सहित अन्य मुद्दों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी है। जंतर-मंतर का धरना के अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश के सभी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा अन्य बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, राज्यसभा सदस्य मोहसिना किदवई, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद व अन्य नेता आंदोलन में शामिल रहेंगे। दिल्ली में इन दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी से इसका नेतृत्व करने आग्रह किया जाएगा। प्रदेश के कांग्रेसी दिल्ली कब कूच करेंगे, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा जा रहा है। समय मिलने के बाद ही दिल्ली जाने का ऐलान किया जाएगा। देश की राजधानी में जाकर प्रदर्शन का मकसद सीबीआई जांच के लिए सरकार पर दबाव बनाना है। वहीं जनमानस के बीच इन मुद्दों को लेकर जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि इसके लिए शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव दिल्ली जाने वाले हैं। प्रदेश प्रभारी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी कर अगस्त में दिल्ली कूच कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।


अपनी राय दें