• संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे की मौत

    गाजियाबाद ! मसूरी थाना क्षेत्र स्थित बड़ैला गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया।...

    गाजियाबाद !    मसूरी थाना क्षेत्र स्थित बड़ैला गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मां-बेटे की मौत की सूचना के बाद मसूरी पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। एसओ मसूरी राजकुमार यादव का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला कि महिला ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या किया है। वहीं, इसका कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। हालांकि, पूछताछ के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मसूरी बड़ैला गांव निवासी परविंदर सिंह का मोदीनगर में बिल्डिंग मटीरियल का कारोबार है। उनका बेटा सुमित (15) मोदीनगर के एक स्कूल में 10वीं का छात्र था। एसओ ने बताया कि अभी तक जांच में पता लगा है कि सोमवार सुबह उनकी पत्नी गुड्डी (37) ने अपने छोटे बेटे अमित को दूसरे कमरे में बंद किया। इसके बाद बड़े बेटे सुमित को लेकर वह बाहर वाले कमरे में चली गईं। गुड्डी ने छत के कुंडे में प्लास्टिक का रस्सी फंसाकर ने उसमें दो फंदे बनाए। इसमें एक फंदा अपने गले में और दूसरा सुमित के गले में डाला। सुबह करीब 11 बजे अमित की चीख-पुकार पड़ोसियों तक पहुंची। इसके बाद आसपास के लोग मकान में आए और दरवाजा तोडक़र कमरे तक पहुंचे, जहां गुड्डी और सुमित को उन्होंने फंदे से लटका पाया। उस समय परविंदर और परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे।


     

अपनी राय दें