• युवतियों ने पड़ोसन की फेसबुक पर बनाई अश्लील प्रोफाइल

    नोएडा ! सेक्टर-15ए में रहने वाली दो युवतियों ने एक युवती की फेसबुक पर अश्लील प्रोफाइल बना डाली। इसके बाद उसमें अश्लील फोटो और कमेंट्स भी डाल दिए। यहां तक कि युवती का नंबर भी पोस्ट कर दिया। जिससे युवती के पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए। प्रोफाइल देखकर लोग भी युवती से अश्लील बातें करने लगे...

    नोएडा !    सेक्टर-15ए में रहने वाली दो युवतियों ने एक युवती की फेसबुक पर अश्लील प्रोफाइल बना डाली। इसके बाद उसमें अश्लील फोटो और कमेंट्स भी डाल दिए। यहां तक कि युवती का नंबर भी पोस्ट कर दिया। जिससे युवती के पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए। प्रोफाइल देखकर लोग भी युवती से अश्लील बातें करने लगे। जब युवती ने पूछा कि उन्हें उनका नंबर कहां से मिला, तो लोगों ने प्रोफाइल के बारे में बताया। जब युवती ने उस प्रोफाइल को देखा, तो वह दंग रह गई। परेशान युवती ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। युवती की मां ने एसएसपी और एसपी क्राइम से लिखित शिकायत दी है। जहां पर जांच में पड़ोस में रहने वाली दो युवतियों के नाम तो पता चल गए, लेकिन उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीडि़ता की मां ने कोतवाली सेक्टर-20 में पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। सेक्टर-15ए में एक बिजनेस मैन रहते हैं। उनकी बेटी कालेज में पढ़ती है। बीते आठ जुलाई को अज्ञात ने उनकी बेटी की फेसबुक पर अश्लील प्रोफाइल बना दी। उसमें बेटी की फोटो अपलोड कर उस पर अश्लील कमेंट्स कर दिए। साथ अश्लील फोटो भी अपलोड कर दी। युवती का फोन नंबर भी फेक प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया। अब युवती के पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए, लोग युवती से अश्लील बातें करने लगे। फोन आने पर युवती को पता चला कि किसी ने उसकी फेंक प्रोफाइल बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड कर दी। लगातार आ रहे फोन से परेशान युवती ने मामले की जानकारी अपने माता—पिता को दी। उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह और एसपी क्राइम विश्वजीत श्रीवास्तव से की। युवती के पिता ने बताया कि जांच में पता चला कि पड़ोस की दो युवतियों ने ही उनकी बेटी की फेक प्रोफाइल बनाई है और उसमें अश्लील फोटो, कमेंट्स डाले हैं। अभी भी उनकी बेटी के पास लोगों के फोन आ रहे हैं। इससे उनकी बेटी परेशान है। उनका कहना है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी मामला दर्ज नहीं किया गया। रविवार को उन्होंने कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचकर मामले की शिकायत की है।


     

अपनी राय दें