• आज आएगी दाखिले की चौथी कट ऑफ सूची

    नोएडा ! इसके लिए राजकीय डिग्री कॉलेज में तीसरी कटऑफ सूची के तहत सोमवार को दोपहर तक दाखिला होगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) देर शाम को चौथी कटऑफ सूची भी जारी कर देगा। इस सूची के तहत मंगलवार से दाखिला शुरू होगा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में सुबह 10 बजे से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कॉलेज में बीए की 44 और बी.कॉम में छह सीटें खाली हैं।...

    नोएडा !    इसके लिए राजकीय डिग्री कॉलेज में तीसरी कटऑफ सूची के तहत सोमवार को दोपहर तक दाखिला होगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) देर शाम को चौथी कटऑफ सूची भी जारी कर देगा। इस सूची के तहत मंगलवार से दाखिला शुरू होगा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में सुबह 10 बजे से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कॉलेज में बीए की 44 और बी.कॉम में छह सीटें खाली हैं। बीएससी की सारी सीटें पहले ही भर गई हैं। दाखिले के लिए छात्र को सबसे पहले कॉलेज के दाखिला विभाग से विवरणिका और फॉर्म लेना होगा। इसकी कीमत सौ रुपये है। फॉर्म के साथ ही छात्र को शुल्क जमा करने के लिए चालान भी मिलेगा। इस चालान के माध्यम से छात्रों को सेक्टर-51 के आइडीबीआइ बैंक के खाता 1811104000008334 में शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद चालान की एक कॉपी और फॉर्म को कॉलेज में जमा कर दाखिला लिया जा सकता है। सीसीएसयू ने कहा है कि कालेजों को तीसरी सूची के छात्रों की दाखिला प्रक्रिया दोपहर तक पूरी कर इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल देनी है। उसके बाद विश्वविद्यालय देर शाम तक चौथी सूची जारी करेगा। चौथी सूची में सारी सीटें फुल होनी तय कालेज में बी.कॉम में मात्र 6 सीटें बची हैं। ज्यादा संभावना है कि सोमवार को तीसरी कट ऑफ में ही बीकॉम की सारी सीटें भर जाए। वहीं बीए में अभी 44 सीटें बची हैं। चौथी कट ऑफ के तहत भी छात्रों को दाखिले के लिए दो से तीन दिन मिलेगा। इस कट ऑफ में बीए की सारी सीटें फुल होनी तय हैं।


     

अपनी राय दें