• एटीएम कार्ड हैक कर की तीन हजार की खरीददारी

    नोएडा ! बैंक वाला समझकर पीडि़त ने जैसे ही ओटीपी नंबर बताया, दस मिनट के अंदर ही उसके खाते से तीन हजार की शॉपिंग हो गई। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली फेस थ्री पुलिस से की है।...

    नोएडा !   बैंक वाला समझकर पीडि़त ने जैसे ही ओटीपी नंबर बताया, दस मिनट के अंदर ही उसके खाते से तीन हजार की शॉपिंग हो गई। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली फेस थ्री पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बोपुर सेक्टर-6 निवासी विजेंद्र सिंह बीती 23 जुलाई को किसी काम से वैशाली सेक्टर-6  गए थे। यहां पर रुपए की जरूरत होने पर व एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर गए। उन्होंने अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर शाम करीब सवा छह बजे 2 हजार रुपए निकाल लिए। दोबारा 2 हजार रुपए निकाने के लिए पासवर्ड डाला, तो रुपये नहीं निकलेे। इसके बाद पास में ही लगे दूसरे एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए, तो रुपये निकल आए।


     

अपनी राय दें