• ममता सरकार ने मारा था किशनजी को

    बेलपहाड़ी (पश्चिमी मिदनापुर) ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदार और सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज दावा किया कि राज्य सरकार ने ही माओवादी किशनजी को मारा था। पार्टी के शहीदों के सम्मान में 21 जुलाई को कोलकाता में आयोजित होने जा रहे सम्मेलन से पहले कल हुई...

    बेलपहाड़ी (पश्चिमी मिदनापुर)  !   पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदार और सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज दावा किया कि राज्य सरकार ने ही माओवादी किशनजी को मारा था। पार्टी के शहीदों के सम्मान में 21 जुलाई को कोलकाता में आयोजित होने जा रहे सम्मेलन से पहले कल हुई तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री बनर्जी ने यह बयान दिया। इस दौरान सांसद शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे। श्री बनर्जी ने कहा “ ममता सरकार के चार साल के कार्यकाल में केवल एक व्यक्ति मारा गया जो था माओवादी नेता किशनजी। किशनजी की हत्या को छोड़कर पिछले चार वर्षों के दौरान और कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई। किशनजी को मारकर ममता बनर्जी सरकार ने साबित कर दिया कि लोगों की बात ही सर्वोपरि रहेगी न कि किशनजी जैसे आतंकवादी की। हालांकि उन्होंने बाद में मीडिया को बताया कि किशन जी 24 नवंबर 2011 में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त बलों की संयुक्त कार्रवाई में किशनजी मारा गया था। श्री अधिकारी ने कहा कि किशन जी और उसके साथियों ने बंदूक की नोक पर इलाके मे आतंक फैलाया, जो लोग बंदूक के दम पर लड़ाई लड़ना चाहते हैंं उन्हें देश के लिए हथियार उठाने चाहिए।हम जंगलमहल के चप्पे -चप्पे से माओवादियों का नाम तक मिटा देंगे।


अपनी राय दें