• दर्द में फर्ज को भूल गई हेमामालिनी

    जयपुर ! गुरुवार रात हुए हादसे के बाद घायल हेमा द्वारा पीडि़त परिवार को छोड़ जाने पर पर सवाल उठ रहे हैं। हादसे के तुरंत बाद हेमा जिस तरह अन्य घायलों की सुध लिए बिना दूसरी सफारी कार से अस्पताल रवाना हो गईं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है।...

    मृत बच्ची को छोड़ अस्पताल जाने पर घिरीं हेमा बच्ची को साथ अस्पताल क्यों नहीं ले गईं हेमामालिनी चालक को कुछ ही घंटों में जमानत मिली जयपुर !   गुरुवार रात हुए हादसे के बाद घायल हेमा द्वारा पीडि़त परिवार को छोड़ जाने पर पर सवाल उठ रहे हैं। हादसे के तुरंत बाद हेमा जिस तरह अन्य घायलों की सुध लिए बिना दूसरी सफारी कार से अस्पताल रवाना हो गईं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर हेमा उस बच्ची को अपने साथ अस्पताल ले जातीं तो उसकी जान बच सकती थी। बच्ची के परिजनों ने कहा, हम जानते हैं कि इसमें हेमा मालिनी को भी चोट लगी है लेकिन वह कम से कम हाल-चाल तो पूछ सकती थी। वह डॉक्टरों को इलाज के लिए कह सकती थीं। मामले में हेमा की कार चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कारण एक बच्ची की जान चली गई। हालांकि चालक को बाद में जमानत दे दी गई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर गुरुवार रात करीब नौ बजे जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर दौसा के करीब हेमा मालिनी की कार ने विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं।


     

अपनी राय दें