• हेमा मालिनी का चालक गिरफ्तार

    जयपुर ! राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार रात कार दुर्घटना में घायल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी शुक्रवार को भी अस्पताल में भर्ती रहीं। उनकी स्थिति में सुधार है। काफी तेज रफ्तार में कार चला रहे उनके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया,...

    जयपुर !   राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार रात कार दुर्घटना में घायल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी शुक्रवार को भी अस्पताल में भर्ती रहीं। उनकी स्थिति में सुधार है। काफी तेज रफ्तार में कार चला रहे उनके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उसकी लापरवाही से एक बच्ची की जान चली गई। जयपुर स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बताया कि गुरुवार देर रात हेमा मालिनी (66) की सर्जरी की गई। सर्जरी दो घंटों तक चली। उनकी हालत स्थिर है, उन्हें तरल आहार दिया जा रहा है। जयपुर से 50 किलोमीटर दूर दौसा में हेमा मालिनी की मर्सडीज कार गुरुवार को एक दूसरी कार से भिड़ गई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर हेमा मालिनी की कार ने विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं। वहीं, दूसरी कार में बैठी पांच साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। कार हेमा का चालक महेश ठाकुर चला रहा था। हेमा को गुरुवार रात हादसे के बाद यहां फोर्टिस एस्कोर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से जुड़े प्रतिम तम्बोली ने कहा, "वह ठीक और होश में हैं। वह अब तरल आहार पर हैं। वह फिलहाल हमारी पोस्ट इंटेसिव केयर युनिट में हैं।" चिकित्सकों ने पहले बताया था कि यदि उनके स्वास्थ्य में सुधार जारी रहा, तो उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। लेकिन बाद में उन्होंने आईएएनएस को बताया कि हेमा को शनिवार सुबह तक अस्पताल के वार्ड में रखा जाएगा। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हेमा मालिनी के चालक महेश को लापरवाही से गाड़ी चलाकर जान लेने एवं अन्य आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। दौसा के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "हमने उनके (हेमा मालिनी ) चालक महेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। वह उत्तर प्रदेश के वृंदावन का रहने वाला है।" हादसे में पीड़ित अन्य लोगों को जयपुर के एसएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृत बच्ची के पिता शोकाकुल हैं जबकि उसकी घायल मां बार-बार पूछ रही है, "चिन्नी कहां है?" मां को अभी यह पता नहीं है कि उसकी बच्ची हादसे में दम तोड़ चुकी है। पीड़ित परिवार इस बात से और अधिक दुखी है कि न तो अभिनेत्री और न ही उनके सहयोगियों ने पीड़ितों की सुध लेने की जहमत उठाई। उनका कहना है कि हेमा की कार काफी रफ्तार में थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। घायल मां के चाचा ने अपना नाम जाहिर न करने की इच्छा जताते हुए आईएएनएस से कहा, "दुर्घटना में बच्ची की मौत की जानकारी हमने उसके पिता हनुमान खंडेलवाल को दे दी है। वह बहुत सदमे में हैं।" पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा, "हमने बच्ची की मां को इस बारे में नहीं बताया है, क्योंकि दुर्घटना के बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।" सरकारी अस्पताल एसएमएस के एक चिकित्सक ने कहा कि इस दुर्घटना में दूसरी कार में सवार सभी घायलों की हालत स्थिर है। फोर्टिस अस्पताल की ओर से कहा गया कि हेमा मालिनी को रात करीब 9.35 बजे अस्पताल लाया गया। उनका एक्स-रे, सीटी स्कैन एवं अन्य जांच किया गया। अस्पताल ने एक बयान में कहा, "मृत कोशिकाओं को हटाने और घावों को ठीक करने के लिए आधी रात के बाद सर्जरी की गई। दो घंटे की सर्जरी सामान्य बेहोशी की हालत में की गई।" हेमा के प्रवक्ता ने बताया कि उनसे मिलने उनकी अभिनेत्री बेटी ऐशा देओल और दामाद भरत तख्तानी फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। पिछले माह मां बनी उनकी छोटी बेटी अहाना उनसे मिलने नहीं आ पाएंगी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेमा मालिनी से मिलने पहुंचीं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन से उन्हें मुफ्त उपचार मुहैया कराने के आदेश दिए।


अपनी राय दें