• अट्टा में नहीं कर सकेंगे भारी वाहन प्रवेश

    नोएडा ! लम्बे समय से देशबंधु अखबार में अट्टा बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर खबरें प्रकाशित हों रहीं थीं। इन खबरों पर अब यातायात पुलिस ने स्थाई बेरिकेट लगा कर पूर्ण रूप से विराम लगा दिया है। आज से पहले अट्टा मार्केट में भारी वाहन बे-रोक टोक के धड़ल्ले से प्रवेष कर रहे थे...

    नोएडा !   लम्बे समय से देशबंधु अखबार में अट्टा बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर खबरें प्रकाशित हों रहीं थीं। इन खबरों पर अब यातायात पुलिस ने स्थाई बेरिकेट लगा कर पूर्ण रूप से विराम लगा दिया है। आज से पहले अट्टा मार्केट में भारी वाहन बे-रोक टोक के धड़ल्ले से प्रवेष कर रहे थे जिनके कारण शहर के सबसे व्यस्त बाजार में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था। इन भारी वाहनों के प्रवेश से जहां जाम लगता था वहीं दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं भी बनी रहती थीं। वहीं बारिश के बाद यहां की स्थिति और भी खराब हो गई थी। आलम ये था कि यहां आने वाले ग्राहकों को लंबे जाम का सामना करना पडता था साथ ही वाहनों को खडा करने के लिए जगह नहीं मिल पाती थी। मगर अब यातायात विभाग ने हरकत में आते हुए इस बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर बंदिश लगा दी है जिससे बाजार वालों ने राहत की सांस ली है। यहां के दुकानदारों ने अनेकों बार इन वाहनों के प्रवेश को लेकर आवाज भी उठाई भी। यूॅ तो यातायात विभाग ने इस रूट को पहले भी नो-एंट्री जोन घोषित किया हुआ था मगर इसके बावजूद भारी वाहन चालक जबरन एंट्री कर जाया कर रहे थे। इन बेरिकेट के लग जाने से दुकानदारों में संतोष है। मार्केट मं दुकान करने वाले कुलवंत सिंह का कहना है कि भारी वाहन चालक बेहद तेजी और लापरवाही से वाहनों को चलाया करते थे। योगेश का कहना है कि बस चालक बीच सडक़ मे बसों को रोक कर सवारी चढाते थे जिससे जाम लग जाया करता था मगर अब राहत है। मनोज के मुताबिक भारी वाहनों की वजह से सडक़ पार करना भी मुश्किल हो रहा था। टीटू ने कहा कि भारी वाहनों की वजह से हमेशा हादसे का खतरा बना रहता था।


अपनी राय दें