• आप नेता कुमार विश्वास पर धमकी देने का आरोप

    नोएडा ! आम आदमी पार्टी-आप के नेता और कवि कुमार विश्वास की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व कांग्रेसी नेता ने नोएडा में विश्वास के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि जगत अवाना नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुमार विश्वास उन्हें धमका रहे हैं। ...

    नोएडा !  आम आदमी पार्टी-आप के नेता और कवि कुमार विश्वास की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व कांग्रेसी नेता ने नोएडा में विश्वास के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि जगत अवाना नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुमार विश्वास उन्हें धमका रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी का नाम भी शामिल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।  जगत अवाना अट्टा गांव सेक्टर-27 में रहते है। पेशे से वह पत्रकार और एक अखबार के संपादक हैं। अमेठी में एक महिला द्वारा कुमार विश्वास पर लगाए गए आरोपों का खुलासा किया था। पीडि़त महिला ने महिला आयोग में शिकायत भी की थी। इसके कुछ दिन बाद पांच अप्रैल को अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर मुझे व मेरे परिवार को धमकी दी जा रही है। आरोप है कि फोन के बाद कुछ अज्ञात लोग पीछा भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर जगत अवाना ने 21 जून को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रिकार्डिंग के आधार पर हो रही जांच पीडि़त जगत अवाना के फोन व सोशल मीडिया पर धमकी के सभी साक्ष्य मौजूद है। पुलिस इन साक्ष्यों की जांच कर रही है। इसी आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। यदि जांच में आरोपों की पुष्टि होती है तो कुमार विश्वास के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।


अपनी राय दें