• सडक़ हादसों में अब तक 111 मौतें

    नोएडा ! शहर में बेलगाम वाहन एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस वर्ष जनवरी से मई माह तक हुए 330 सडक़ हादसे में 111 लोगों की मौत हो चुकी है। नया मामला कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र का है। यहां सेक्टर-18 अंडरपास में अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी।...

    नोएडा !   शहर में बेलगाम वाहन एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस वर्ष जनवरी से मई माह तक हुए 330 सडक़ हादसे में 111 लोगों की मौत हो चुकी है। नया मामला कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र का है। यहां सेक्टर-18 अंडरपास में अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार पांडे (33) निठारी गांव मे किराए के मकान में रहते थे। वह डीएलएफ में सेफ्टी सुपरवाइजर थे। शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे वह घर से डीएलएफ के लिए निकले। अंडरपास में अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस तरह के हादसों की मुख्य वहज जागरूकता की कमी है। कम नहीं हो रहे हादसेसडक़ हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्बार कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। कैंप लगाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है। नियमों का उल्लंन करने पर गाडिय़ों के चालान भी काटे जाते हैं। इसके बाद भी हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है। ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से 15 मई तक कुल 330 सडक़ हादसे हुए हैं। इसमें कुल 257 लोग घायल हुए और 115 लोगों की जान गई है, जबकि पिछले वर्ष जनवरी से 15 मई तक कुल 334 सडक़ हादसे हुए जिसमें 254 घायल हुए थे, और 111 लोगों की ही मौत हुई थी। वहीं वर्ष 2013 में कुल 381 सडक़ हादसे में 264 लोग घायल हुए थे और 149 लोगों की मौत हुई थी। चालान के बावजूद नियमों का उल्लंघनट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में दो पहिया वाहन चालक सबसे आगे हैं। इस वर्ष जनवरी से अब तक जिले में 20,404 दो पहिया वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए हैं और उनके चालान कटे हैं। इसमें सबसे अधिक बिना हेल्मेट लगाए गाड़ी चलाने पर 8800 गाडिय़ों के चालान कटे हैं, जबकि 492 गाडिय़ों के चालान तीन सवारी बैठा कर गाड़ी चलाने पर कटे हैं।क्या कहते हैं अधिकारीट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की वजह से ही सबसे अधिक सडक़ हादसे हो रहे हैं। हादसे रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है। नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती है और बड़े स्तर पर चालान भी कटे हैं। राजीव नारायण मिश्र, एसपी ट्रैफिक, नोएडा

अपनी राय दें