• सीओ करेंगे रायफल लूट मामले की जांच

    नोएडा ! बीते दिनों गार्ड से रायफल और सैलरी लूटने के मामले में एसपी ने सीओ द्वितीय को जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें। मामला फेस—थ्री थाना क्षेत्र में का है। कार सवार तीन बदमाशों ने एक गार्ड से गन प्वाइंट पर रायफल, मोबाइल और सैलरी लूट ली थी। विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को पीटा। ...

    नोएडा !   बीते दिनों गार्ड से रायफल और सैलरी लूटने के मामले में एसपी ने सीओ द्वितीय को जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें। मामला फेस—थ्री थाना क्षेत्र में का है। कार सवार तीन बदमाशों ने एक गार्ड से गन प्वाइंट पर रायफल, मोबाइल और सैलरी लूट ली थी। विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को पीटा। इसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए। पीडि़त ने मामले की शिकायत एसपी और एसएसपी से की थी।गौरतलब है कि मूलरूप से राजपुर लभेड़ा, थाना पाली जिला हरदोई निवासी  सुरेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल सेक्टर-63 स्थित वजीदपुर गांव में सतीश के मकान में परिवार सहित किराए पर रहता है। वह सेक्टर-66, मामूरा स्थित आर्मामेंटस सिक्योरिटी सर्विस में गार्ड की नौकरी करता है। कंपनी ने उसकी ड्यूटी सेक्टर-64 स्थित एक्स्ट्रा माक्र्स एजूकेशन में लगाई हुई थी। यहां पर वह काफी दिनों से गनमैन की ड्यूटी कर रहा है। पीडि़त के मुताबिक, बीती 12 मई को 11$3 उसके घर से फोन आया। पत्नी के बताया कि बेटी करीना की तबीयत खराब है। वह जल्दी से घर आ जाए। डाक्टर को दिखाने जाना है। सूचना मिलने के बाद  सिक्योरिटी कंपनी मालिक से अनुमति लेकर घर के लिए निकल गया। अभी वह सेक्टर-63, सहारा चौक के पास पहुंचा ही था। इतने में एक कार उसके पास आकर रुकी। जिसमें से तीन बदमाश उतरे। बदमाशों ने उतरते ही पीडि़त से मारपीट कर बंदूक लूटने लगे। पीडि़त ने जब लूट का विरोध किया तो उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया। इसके बाद उसकी रायफल नंबर 9638, मोबाइल फोन और सैलरी के 320 रुपए लूट लिए। जब पीडि़त ने ज्यादा विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। सुबह पीडि़त को होश आया, तो वह लूट का मामला दर्ज कराने फेस—थ्री थाने पहुंचा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीडि़त काफी थाने का चक्कर काटता रहा, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। अंत में पीडि़त 15 मई को मामले की शिकायत करने एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पास पहुंचा। जहां पर उसकी लिखित शिकायत ले ली। एसएसपी ऑफिस से रिसीव की गई शिकायत कॅापी लेकर पीडि़त शुक्रवार को एसपी सिटी दिनेश यादव के पहुंचा। एसपी ने सीओ द्वितीय अनूप यादव को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

अपनी राय दें