• बारहवीं के छात्रों ने सुनाई अपनी सफ लता की कहानी

    नोएडा ! इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों ने अपनी सफलता की कहानी बांटी। शुक्रवार को सलाम नमस्ते ने संस्थान परिसर में बोर्ड परीक्षा के परिणाम का जश्न मनाने के लिए हिप-हिप हुर्रे कार्यक्रम आयोजित किया...

    नोएडा !   इंस्टीट्यूट ऑफ  मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों ने अपनी सफलता की कहानी बांटी। शुक्रवार को सलाम नमस्ते ने संस्थान परिसर में बोर्ड परीक्षा के परिणाम का जश्न मनाने के लिए हिप-हिप हुर्रे कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें रॉयन इंटरनेशनल, डीएवी पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस इंदिरापुरम के छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रेडियो के माध्यम से अपनी सफलता की कहानी व्यक्त की। सलाम नमस्ते द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रॉयन इंटननेशनल स्कूल की छात्रा प्रांजली मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों के लिए खुद से कंपोज किए गीत की प्रस्तुती दी। प्रांजली ने बताया कि इस बार उसने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें उसे 95.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए। वहीं भविष्य में वह संगीत के क्षेत्र में जाना चाहती हैं। इसी स्कूल के छात्र रजत जैन ने बताया कि मैने इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें मुझे 96.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए। बोर्ड परीक्षा की तैयारी की चर्चा करते हुए रजत ने बताया कि अगर 10वीं में अच्छा अंक मिला हो तो जरूरी नहीं है कि 12वीं में भी अंकों का स्कोर अच्छा होगा। अंको का स्कोर हमारी मेहनत पर निर्भर करता है।

अपनी राय दें