• गुर्जर आरक्षण आंदोलन : बैंसला पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

    जयपुर ! आरक्षण को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के दूसरे दिन लगातार दौसा के सिकंदरा चौराहे पर आन्दोलनकारियों ने सडक़ को जाम रखा। इसके कारण जयपुर आगरा नेशनल हाईवे व अलवर गंगागपुर मेगा हाईवे पूरी तरह ठप रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहींआरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।...

    जयपुर !   आरक्षण को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के दूसरे दिन लगातार दौसा के सिकंदरा चौराहे पर आन्दोलनकारियों ने सडक़ को जाम रखा। इसके कारण जयपुर आगरा नेशनल हाईवे व अलवर गंगागपुर मेगा हाईवे पूरी तरह ठप रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहींआरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही करीब ढाई हजार आंदोलनकारियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति नुकसान पहुंचाने, रेल और सडक़ मार्ग अवरुद्ध करने का मामला दर्ज किया गया है। भरतपुर जिले के बयाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत बैंसला, हिम्मत सिंह, भूरा भगत पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के खिलाफ काम करने और जनता को भडक़ाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही इन पर हत्या के प्रयास की धारा के तहत भी मामला दर्ज हुआ है। वहींराजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर नेताओं ने बातचीत के लिए जयपुर आने से इनकार कर दिया है। राज्य सरकार के साथ बातचीत का प्रस्ताव बयाना के उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र ओसवाल गुर्जर नेताओं के पास लेकर गए थे। इसके बाद गुर्जर नेताओं की बैठक हुई, जिसमें बातचीत के लिए जयपुर आने पर सहमति नहीं हुई। ओसवाल ने बताया कि गुर्जर नेताओं की मांग है की बातचीत बयाना में ही हो। इससे पहले चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना शनिवार को बयाना जाकर गुर्जर नेताओं से मिले थे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था। इसके बाद राज्य सरकार ने गुर्जर नेताओं को जयपुर बुलाया था लेकिन इस पर गुर्जर राजी नहीं हुये1 भरतपुर जिले के बयाना उपखण्ड के पीलूपुरा गांव में रेल पटरियों पर गुर्जरों के बैठने से रेल यातायात ठप्प हो चुका है तथा बसें भी नहीं चल पा रही है।

अपनी राय दें