• आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जर

    जयपुर ! आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जरों ने एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जर ट्रेन की पटरियों पर बैठ गए। वहीं केेंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि आरक्षण मामला अभी न्यायालय में लंबित हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के आश्वासन को नाकाफी बताते हुए प्रदर्शन जारी रखा। इसकी वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा।...

    रेलगाड़ी की पटरियों को उखाड़ा प्रदर्शन के कारण बदलना पड़ा मार्गसरकार  को दिया अल्टीमेटमजयपुर !   आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जरों ने एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जर ट्रेन की पटरियों पर बैठ गए। वहीं केेंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि आरक्षण  मामला अभी न्यायालय में लंबित हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के आश्वासन को नाकाफी बताते हुए प्रदर्शन जारी रखा। इसकी वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा। भरतपुर के बयाना में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों ने महापंचायत की और सरकार को एक घंटे में वार्ता शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद वे पैदल मार्च निकालकर पटरियों तक पहुंचे और पटरियों पर बैठकर आंदोलन करने लगे। गुर्जरों ने कहा है कि जब तक सरकार की ओर से कोई वार्ता के लिए नहीं आता तब तक वे पटरियों पर ही बैठे रहेंगे। उन्होंने पटरियां उखाडऩा शुरू कर दिया है। राजस्थान सरकार ने आंदोलन पर नजर रखने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीरज के पवन को भेजा है।

अपनी राय दें