• उत्तर प्रदेश में 277 किसानों ने की आत्महत्या'

    फर्रूखाबाद ! प्रदेश में ओला वृष्टि के कारणों 277 किसानों ने फसल वर्बाद होने के कारण आत्महत्या कर ली है लेकिन प्रदेश की सपा सरकार ने मात्र 91 ही आत्महत्याएं दिखा रहे है यह बात नाला मछरट्टा स्थित भाजयुमों के राष्ट्रीय सचिव प्रांशु दत्त द्विवेदी के आवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसान का हित नहीं करना चाहती है...

    फर्रूखाबाद !   प्रदेश में ओला वृष्टि के कारणों 277 किसानों ने फसल वर्बाद होने के कारण आत्महत्या कर ली है लेकिन प्रदेश की सपा सरकार ने मात्र 91 ही आत्महत्याएं दिखा रहे है यह बात नाला मछरट्टा स्थित भाजयुमों के राष्ट्रीय सचिव प्रांशु दत्त द्विवेदी के आवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसान का हित नहीं करना चाहती है केवल राजनीतिक फायदे के लिए वह केंद्र सरकार पर असहयोग का आरोप लगा रही है। उन्होंने बताया कि 775 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने सूखा राहत के लिए प्रदेश सरकार को दिया था जिसमें से 354 करोड़ 95 लाख रुपए शेष बचा है केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपए ओला वृष्टि के लिए दिए है जिसमें 98 लाख रुपए एक मद में बचे है। बाजपेई ने वताया कि 253 करोड़ रुपए और दिए है अब तक 1322 करोड़ रुपए ही बांटा गया है जिसमें 75 प्रतिशत केंद्र सरकार व 25 प्रतिशत प्रदेश सरकार खर्च करती है उन्होंने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2010 में यूपीए की सरकार थी उस समय अमेठी में फुट पाक का शिलान्यास किया गया था लेकिन उस पार्क का निर्माण नहीं किया गया जबकि 2014 तक इस कार्य को पूरा होना था लेकिन इसका गलत आरोप राहुल गांधी भाजपा की केंद्र सरकार पर लगा रहे है। उन्होंने बताया कि सपा, बसपा व कांग्रेस केवल आरोप लगाने तक ही सीमित है मीडिया पर लिखाए जा रहे झूठे मुकदमों के वारे में पूछे गए प्रश्न के जबाब में वाजपेई ने कहा कि मेरे गुरू कल्याण सिंह कहा करते थे कि अखवार में छपी खबरों को जो सही लगे वह ग्रहण कर ले और जो नकरात्मक लगे उसे छोड़ दे। उन्होंने बताया कि मीडिया पर हमले लोकतंत्र की हत्या करने के समान है जनता दल के एकीकरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह ने ममता बनर्जी के साथ रहने की कसमें खाई थी लेकिन वह एक नही रह सके।

अपनी राय दें