• जून में शुरू होगा नोएडा टू ग्रेटर नोएडा मेट्रो का काम

    नोएडा । नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली मेट्रो का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। डीएमआरसी ने मेट्रो के निर्माण के लिए कंपनी नियुक्त कर दी है। जून में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। दिसंबर 2017 तक ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2018 निर्धारित है।...

    नोएडा । नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली मेट्रो का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। डीएमआरसी ने मेट्रो के निर्माण के लिए कंपनी नियुक्त कर दी है। जून में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। दिसंबर 2017 तक ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2018 निर्धारित है। इसे तय समय से तीन महीने पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। इस तथ्य की पुष्टि बुधवार को सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण प्रशासनिक कार्यालय के बोर्ड रूम में आयोजित एनएमआरसी की बैठक में हुई। ग्रेटर नोएडा में डिपो निर्माण का कार्य पहले से ही चल रहा है। अब ट्रैक निर्माण की भी कंपनी तय हो गई है। 28 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य एक ही कंपनी करेगी। बैठक में एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक जी पी सिंह, डीएमआरसी के परियोजना प्रबंधक परमीत गर्ग समेत कई अधिकारी शामिल रहे। इसमें कुल 21 स्टेशन हैं। पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-71 होगा। इसके बाद नोएडा सेक्टर 50, 78, 101, 81, दादरी रोड (भंगेल के पास), सेक्टर 83, 137, 142, 143, 144, 146, 147, 149, 153, के पी टू, परी चौक, अल्फा वन, अल्फा टू, डेल्टा वन, डिपो होगा। परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 20 प्रतिशत फंडिग होगी। परियोजना में नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मिलकर 80 फीसदी का खर्च उठाएंगे। 20 फीसदी फंडिंग केंद्र सरकार करेगी। निर्माण कार्य के लिए डीएमआरसी ने तीन टेंडर फ्लोट किए थे। प्रत्येक टेंडर 650 करोड़ रुपए का था। कंपनी को यह काम 15 फीसदी बिलो रेट पर मिला है। स्टेशनों पर शापिंग कांपलेक्स सीधे मेट्रो स्टेशन से जुड़ेंगे। यात्री स्टेशन से सीधे शापिंग कांपलेक्स में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक शापिंग कांपलेक्स में कम से कम तीन हजार गाडिय़ों की पार्किंग हो सकेगी। ग्रेटर नोएडा स्थित परी चौक पर ट्रैफिक इंट्रीगेशन पार्क भी बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने मेट्रो रूट के आसपास के फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर)0.5 प्रतिशत मंजूर करने के लिए शासन को भेज  गया है। इसके मंजूर होने पर 5 हजार करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान है। यह धनराशि मेट्रो निर्माण व ट्रांसपोर्ट के काम आएगी।

अपनी राय दें