• लाखों का चूना लगाकर आइटी कंपनी फरार

    नोएडा ! एक बार फिर शहर की एक आईटी कंपनी रातों रात फरार हो गई। पिछले चार महीने में जॉब पाने वालों के करीब 60 लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी भी कंपनी के निदेशक लेकर भाग गए। खास बात यह है कि चार महीने के दौरान ज्यादातर जॉब करने वालों को कोई सैलरी नहीं मिली है। ...

    नोएडा !  एक बार फिर शहर की एक आईटी कंपनी रातों रात फरार हो गई। पिछले चार महीने में जॉब पाने वालों के करीब 60 लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी भी कंपनी के निदेशक लेकर भाग गए। खास बात यह है कि चार महीने के दौरान ज्यादातर जॉब करने वालों को कोई सैलरी नहीं मिली है। जबकि कुछ लोगों को 30-40 पर्सेंट सेलरी दी गई है। कुछ दिन पहले ऑफिस पहुंचने पर कंपनी के स्टाफ  की गैर मौजूद होनेे पर फर्जीवाड़े का शक हुआ। तहकीकात करने पर पता चला कि कंपनी बंद हो गई है। किराए के ऑफिस के साथ ही  इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर भी किराए पर थे। मकान मालिक ने भी पिछले चार महीने से किराया नहीं मिलने की बात कही है। सोमवार को थाना फेज-3 पहुंचकर फर्जीवाड़े के शिकार हुए पीडि़तों ने शिकायत की।थाना सेक्टर-63 के एच ब्लाक में इस आईटी कंपनी ने नौकरी का लालच दिखाकर इंजीनियरिंग और एमसीए कोर्स कर चुके युवकों को नौकरी पर रखा था। ज्यादातर युवकों को कंसलटेंसी फर्मों की तरफ  से जॉब मिली थी। जबकि कुछ को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए रखा गया था। करीब चार महीने तक सेलरी नहीं मिलने पर जब जॉब करने वालों ने दबाव बनाया तब से कंपनी के दो निदेशकों ने ऑफिस आना बंद कर दिया। निदेशक के ऑफिस ने आने का कारण उनकी मां की तबियत खराब होना बताया गया था।  कंपनी के स्टाफ ने निदेशक के आने पर चैक साइन के बाद सैलरी मिलने का भरोसा दिलाया था। 13 मई को ऑफिस पहुंचने पर कंपनी बंद होने की जानकारी हुई। पीडि़तों की शिकायत पर थाना फेज-3 पुलिस मामले की जांच कर रही है। हापुड़ के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवांग ने बताया कि उसे तीस हजार रुपए की सैलरी पर रखा गया था लेकिन चार महीने में केवल दो बार दस-दस हजार रुपए सैलरी के रूप में दिए गए।  शिवांग ने कंपनी ज्वाइन करते समय  तीस हजार रुपए सिक्योरिटी मनी के रूप थे। कंपनी ने करीब सौ से ज्यादा लोगों को चार-पांच महीने के भीतर जॉब पर रखा था। ज्यादा सैलरी पर रखे गए युवकों से सिक्योरिटी मनी के रूप में एक लाख से डेड़ लाख रुपए लिए गए।  मामला संज्ञान में है। पीडि़तों ने शिकायत दी है।

अपनी राय दें