• राजस्थान में भडक़ी हिंसा सरेआम तीन दलितों की हत्या

    जयपुर । राजस्थान के नागौर जिले में भूमि विवाद के चलते कुछ दबंगों ने 3 दलितों को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में महिलाओं समेत कई अन्य भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। दबंगों के डर से सैकड़ों दलितों ने अपना घर छोड़ दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है...

    जयपुर । राजस्थान के नागौर जिले में भूमि विवाद के चलते कुछ दबंगों ने 3 दलितों को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में महिलाओं समेत कई अन्य भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। दबंगों के डर से सैकड़ों दलितों ने अपना घर छोड़ दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामला डांगवा का है। यहां के जाट समुदाय और दलितों के बीच दशकों पुराना भूमि विवाद चल रहा है। गुरुवार को दलितों की तरफ से की गई गोलीबारी में एक रसूखदार व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद कई दलितों को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और महिलाओं समेत कई अन्य घायल हो गए। इस दौरान दलित महिलाओं से बदसलूकी भी की गई। वहीं, राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया ने कहा कि कोई ऐसा जादू तो नहीं है हमारे पास कि तुरंत आदमी को ढूंढ ले।

अपनी राय दें