• आर्थिक तंगी के चलते किसान ने की खुदकुशी

    गाजीपुर ! उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द निवासी मग्गन राजभर ने शुक्रवार देर रात को बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजभर (35) के नाम चार विस्वा खेत था जिसपर मेहनत से की गई खेती खराब मौसम की भेंट चढ़ गई थी। जिला पंचायत सदस्य ब्रज भूषण दूबे ने मृतक परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा व दोषी लोक सेवकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।...

    गाजीपुर !   उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द निवासी मग्गन राजभर ने शुक्रवार देर रात को बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजभर (35) के नाम चार विस्वा खेत था जिसपर मेहनत से की गई खेती खराब मौसम की भेंट चढ़ गई थी।  जिला पंचायत सदस्य ब्रज भूषण दूबे ने मृतक परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा व दोषी लोक सेवकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।हरदासपुर खुर्द के मग्गन के पास मात्र चार विस्वा खेता था। खरीफ के सीजन में भी धान की उपज नहीं हो पाई थी और इस बार गेहूं की फसल खराब मौसम की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार को मग्गन के पड़ोस में बरात आयी थी जिसमें घर के बच्चे तो खाना खा लिए किंतु मग्गन व उसकी पत्नी मीना देवी बिना खाये ही रहे। रात को जब सभी लोग सो गए तो मग्गन सीवान में जाकर शिवबदन राम के खेत में उगे बबूल की डाल में सन की रस्सी गले में डालकर फांसी लगा ली। मृतक के बेटे 12 वर्षीय बबलू ने बताया कि उनके घर में तीन दिनों से खाना नहीं बना था। हम पांचों भाई बहनों ने पड़ोस के शादी में खाना खा लिया लेकिन पापा मम्मी ने कल भी खाना नहीं खाया। जिला पंचायत सदस्य ब्रज भूषण दूबे ने कहा कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कापी लेकर पूरा मामला राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं शासन को भेजेंगे। किसी भी लोक कल्याणकारी राज्य में इस प्रकार की घटना शासन के लिये कलंक हैं।

अपनी राय दें