• डकैतों को खोजने 10 सदस्यीय टीम बनी

    बिलासपुर ! विनोबानगर में दो दिन पूर्व रेलवे ठेकेदार के घर हुई डकैती का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीएसपी लखन पटले के नेतृत्व में 10 सदस्यों की टीम बनाई है। वहीं दूसरी ओर एक आरोपी का चचेरा परिवार के सदस्यों ने देख लिया था उनके बताए अनुसार पुलिस की स्कैच तैयार करने में लगी हुई है...

    बिलासपुर ! विनोबानगर में दो दिन पूर्व रेलवे ठेकेदार के घर हुई डकैती का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीएसपी लखन पटले के नेतृत्व में 10 सदस्यों की टीम बनाई है। वहीं दूसरी ओर एक आरोपी का चचेरा परिवार के सदस्यों ने देख लिया था उनके बताए अनुसार पुलिस की स्कैच तैयार करने में लगी हुई है। सोमवार की सुबह पुलिस की टीम ठेकेदार अजय सिंह के घर पहुंचकर एक डकैत जिसका चेहरे से नकाब हट गया था उसका हुलिया बच्चे और ठेकेदार की पत्नी से जाना। अजय एवं उनके पिता ने डकैतों के संबंध में कुछ जानकारी पुलिस को दी है। गौरतलब है कि रविवार की देर रात तारबाहर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में रहने वाले रेलवे ठेकेदार अजय सिंह के घर में आधा दर्जन से अधिक हथियारों से लैस डकैत पीछे की तरफ से अंदर घुसे और परिवार के लोगों पर हमला कर घर के सदस्यों को बंधक बनाकर नगदी समेत करीब 10 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। डकैतों ने ठेकेदार के घर करीब ढाई घंटे तक आतंक मचाया अजय सिंह और डकैतों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी, डकैतों ने ठेकेदार के पिता 70 वर्षीय लाल साहब सिंह और माता श्रीमती सुनीता देवी सिंह पर चाकू से हमला करने के बाद बच्चों पर चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी उसके बाद पूरा परिवार शंात हो गया था। डकैतों ने कट्टे की नोंक पर आलमारी की चाबी ेलेने के बाद उसमें रखा सारा जेवर एवं नगद लेकर फरार हो गए। जाते वक्त डकैतों ने परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया था। साथ में ठेकेदार अजस सिंह का मोबाइल भी ले गये थे। 48 घण्टे बीतने के बाद भी आरोपियों का पता पुलिस लगा नहीं पाई है। पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा ने सीएसपी लखन पटले के नेतृत्व में 10 सदस्यों की टीम डकैतों तक पहुंचने के लिए बनाई है।

अपनी राय दें