• शिक्षा मंडल में घटिया उत्तर पुस्तिकाओं की आपूर्ति

    फिर भी पौने 2 करोड़ रुपए का भुगतान रायपुर ! छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2014-15 में छात्रों को घटिया एवं गुणवत्ता विहिन उत्तरपुस्किाएं वितरित की गई थी। इसके बावजूद उत्तरपुस्तिका की आपूर्ति करने वाले दो फर्मों को माशिमं ने 1 करोड़ 64 लाख का भुगतान कर दिया। इसके अलावा एक फर्म ने तो बिलम्ब से उत्तरपुस्तिका कीआपूर्ति की तब तक परीक्षाएं सामाप्त हो चुकी थी। वहीं शेष राशि का भुगतान अब माशिमं ने रोक दिया है।...

     फिर भी  पौने 2 करोड़ रुपए का भुगतानरायपुर !   छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2014-15 में छात्रों को घटिया एवं गुणवत्ता विहिन उत्तरपुस्किाएं वितरित की गई थी। इसके बावजूद उत्तरपुस्तिका की आपूर्ति करने वाले दो फर्मों को माशिमं ने 1 करोड़ 64 लाख का भुगतान कर दिया। इसके अलावा एक फर्म ने तो बिलम्ब से उत्तरपुस्तिका कीआपूर्ति की तब तक परीक्षाएं सामाप्त हो चुकी थी। वहीं शेष राशि का भुगतान अब माशिमं ने रोक दिया है।     माशिमं की वर्ष 2014-15 की हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी की परीक्षा फरवरी से मार्च माह तक आयोजित की गई थी। उपरोक्त परीक्षा के लिए वर्ष 2014 में भोपाल एवं झांसी की दो फर्म को उत्तरपुस्तिका की आपूर्ति का ठेका दिया गया था। झांसी की फर्म को 1 करोड़ 74 लाख 16 हजार का तथा भोपाल की फर्म को 54 लाख 33 हजार का ठेका माशिमं ने दिया था। जिसमें से झांसी की फर्म को 70 प्रतिशत तथा तथा भोपाल की फर्म को 80 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई के बाद माशिमं को अपने समन्वय केन्द्रों एवं केन्द्राध्यक्षों की शिकायत में पता चला कि उत्तरपुस्तिका की कागज गुणवत्ता विहिन थी। इसके बाद माशिमं ने भण्डार कक्ष में जाकर जांच किया तो यह शिकायत सही पाया गया। इसके बाद माशिमं ने शेष राशि के  भुगतान को रोकने का निर्णय लिया है और इसके लिए एक समिति का गठन भी किया जो उत्तरपुस्तिकाओं के कागज के संबंध में रिपोर्ट देगी। उसके बाद ही विवाद का निपटारा किया जाएगा। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि माशिमं ने झांसी की फर्म को 1 करोड़ 21 लाख 91 हजार तथा भोपाल की फर्म को 43 लाख 46 हजार 4 सौ रुपए का भुगतान भी किया है। पूरा मामला सामने आने के बाद अब उक्त प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित कर ली गई है।

अपनी राय दें