• तेल के खेल का मास्टर माइंड उमेश गिरफ्तार

    रायपुर ! फर्नेश ऑयल के अवैध कारोबार में लिप्त एक और आरोपी उमेश कुमार साहू उर्फ उमेश साव को विशेष अपराध अनुसंधान सेल ने बिहार के लखीसराय से गिरफ्तार किया है। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि फर्नेस ऑयल के अवैध कारोबार का मास्टर माइंड उमेश साव ही है। इससे पूर्व सेल ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और वे सभी न्याययिक हिरासत में हैं। इसके अलावा प्रकरण में एक दर्जन से अधिक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।...

    प्रकरण में 14वां आरोपी शिकंजे मेंरायपुर !   फर्नेश ऑयल के अवैध कारोबार में लिप्त एक और आरोपी उमेश कुमार साहू उर्फ उमेश साव को विशेष अपराध अनुसंधान सेल ने बिहार के लखीसराय से गिरफ्तार किया है। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि फर्नेस ऑयल के अवैध कारोबार का मास्टर माइंड उमेश साव ही है। इससे पूर्व सेल ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और वे सभी न्याययिक हिरासत में हैं। इसके अलावा प्रकरण में एक दर्जन से अधिक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। विशेष अपराध अनुसंधान सेल पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नीरज कुमार दीक्षित 44 वर्ष मोनेट स्टील प्लांट के क्रय विक्रय विभाग में प्रबंधक है। प्रार्थी ने शिकायत किया था कि अन्य शाखा संस्थान रायगढ़ द्वारा एचपीसीएल मंदिरहसौद को फर्नेश ऑयल 5,40,000 लीटर सप्लाई करने का आर्डर दिया था। जिससे 14 मार्च 2015 को टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीए 2659 में फर्नेश ऑयल 22000 लीटर जिसकी कीमत 7 लाख 13 391 रूपए है को मोनेट स्टील रायगढ़ के लिए रवाना किया। किंतु उक्त वाहन रायगढ़ नहीं पहुंची। जिससे मंदिरहसौद पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच मेें लिया और मामले को विशेष अनुसंधान सेल को सौंपा। जांच के दौरान विशेष अनुसंधान सेल की टीम को सूचना मिली की कुम्हारी के एक यार्ड में टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीए 2659 फर्नेश ऑयल से भरा हुआ खड़ी है। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का बिल्टी, इंडेक्शन मोटर, ट्रक का ढक्कन खोलने का पाना, टैंकर क्रमांक सीजी 07 सी 4084 फर्नेश ऑयल से भरा हुआ व टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीए 2025 जिसमें 1000 लीटर फर्नेश ऑयल भरा हुआ था और टैंकर क्रमांक एमएच 04 सीयू 0947 को घटनास्थल से जप्त किए है। मामले में पुलिस ने 19 मार्च को आरोपी संतोष साव, रविन्द्र मंडल, प्रदीप मांडी, रोहित कुमार साव, पवन कुमार साव, अमित सिंह व परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं 24 मार्च को पुलिस ने आरोपी अशोक अमरानी को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इसी मामले में 7 अप्रैल को पुलिस ने सुजित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को आरोपी संतोष गुप्ता साव 36 वर्ष, विकास प्रधान उर्फ सित्तू 31 वर्ष और पंकज यादव 30 वर्ष को गिरफ्तार किए है। तीनों भिलाई के रहने वाले है। पकड़े गए तीनों आरोपी मुख्य आरोपी है। वहीं 15 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार शील 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में फरार मुख्य आरोपी उमेश कुमार साहू उर्फ उमेश साव पिता बलदेव प्रसाद 35 वर्ष निवासी मूलत: ग्राम तेतरहट बिहार वर्तमान सिरसा गेट भिलाई को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी उमेश कुमार अवैध रूप से यार्ड संचालन कर अपने टैंकरों के माध्म से फर्नेश आयल, काला तेल को यार्ड में लाकर मिलावट कर छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों में अवैध रूप से बिक्री करता था। आरोपी द्वारा कई टैंकर इस कार्य में लगाया हुआ है। आरोपी रिपोर्ट होने के बाद से ही फरार था। जो अपने गिरफ्तारी के डर से धुर नक्सली क्षेत्र ग्राम तेतरहट जिला लखीसराय में जाकर छुपा हुआ था। आरोपी की मां ग्राम प्रधान है एवं गांव के आसपास क्षेत्रों में काफी दबदबा है। ऐसे में पुलिस के टीम ने साहस एवं हिम्मत का परिचय देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी राय दें