• कोल्डड्रिंक्स से भरा ट्रक लूटा,चालक को झाडिय़ों में फेंका

    नोएडा ! कोतवाली फेस-टू थाने के सामने से चालक को बांधकर तीन लाख कीमत के माल सहित कोल ड्रिंक से भरा ट्रक लूट लिया। चालक को सिंभावली के सुनसान इलाके में फेंककर बदमाश फरार हो गए। हालांकि सुबह गुलावठी और सतनावत के बीच में ट्रक खड़ा मिला। जबकि ट्रक में लदा तीन लाख कीमत की पेप्सी की बोतल गायब थी घायल चालक ने घटना की सूचना सिकंदराबाद पुलिस को दी है। वहां की पुलिस ने नोएडा पुलिस को घटना की जानकारी दी है।...

    नोएडा !  कोतवाली फेस-टू थाने के सामने से चालक को बांधकर तीन लाख कीमत के माल सहित कोल ड्रिंक से भरा ट्रक लूट लिया। चालक को सिंभावली  के सुनसान इलाके में फेंककर बदमाश फरार हो गए। हालांकि सुबह गुलावठी और सतनावत के बीच में ट्रक खड़ा मिला। जबकि ट्रक में लदा तीन लाख कीमत की पेप्सी की बोतल गायब थी घायल चालक ने घटना की सूचना सिकंदराबाद पुलिस को दी है। वहां की पुलिस ने नोएडा पुलिस को घटना की जानकारी दी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी सत्यप्रकाश का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। उन्होंने अपने यहां मूलरूप से बिहार निवासी रंजीत को बतौर चालक के रूप में रखा है। वीरवार को उन्होंने चालक को ग्रेटर-नोएडा स्थित सूरजपुर से पेप्सी के प्लांट से माल लादने के लिए भेजा था। इस मॉल को दिल्ली सुल्तानपुर में डिलीवरी करना था। वीरवार रात करीब सवा 12 बजे पेप्सी के प्लांट से करीब तीन लाख कीमत का मॉल लादकर चालक दादरी रोड होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुआ। चालक के मुताबिक, फेस-टू थाने के सामने पहुंचने पर उसने ट्रक रोक दिया। वह पास में ही बने एक रेस्टोरेंट में चाय-नास्ता करने के लिए चला गया। जैसे ही वह गाड़ी के पास पहुंचा, तो बगल में एक गाड़ी और खड़ी थी। वह अपनी गाड़ी में बैठकर बगल में खड़ी गाड़ी के हटने का इंतजार करने लगा। इतने में उसे झपकी आ गई, थोड़ी ही देर में चार बदमाश उसकी गाड़ी में चढ़ आए और उसे गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। चालक रंजीत ने बताया कि करीब 2 किलोमीटर चलने पर बदमाशों ने उसे दूसरी गाड़ी में डाल दिया। विरोध करने पर बदमाश उसे गोली मारने की धमकी दे रह थे। रात में बदमाश उसे सिंभावली सुगरमिल के पास झाडिय़ों में फेंककर फरार हो गए। सुबह बमुश्किल करीब साढ़े 6 बजे वह अपने पैर खोल कर करीब साढ़े सात बजे वह पास की एक चौकी में गया। जहां से वह अपने मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। हालांकि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी सतनावत चौकी घटना बता पल्ला झाल लिया। इधर घटना की सूचना मालिक कोतवाली फेस-टू पुलिस का दीे। प्रभारी समरजीत सिंह का कहना है कि पीडि़त ने लूट के बाद गाड़ी मिलने की सूचना दी है, लेकिन माल गायब होने की बात कही है। हालांकि अभी तक कोई उनके पास मामला दर्ज कराने नहीं आया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अपनी राय दें