• इंजीनियर हत्याकांड: 50 हजार का ईनाम घोषित

    नोएडा । मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर अंकित चौहान हत्याकांड में हमलावरों के ऊपर पचास हजार का ईनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही हत्या के वक्त कार में मौजूद दोस्त गगन की मदद से गोली चलाने वाले सस्पेक्टेड का स्केच भी जारी कर दिया गया है।...

    नोएडा । मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर अंकित चौहान हत्याकांड में हमलावरों के ऊपर पचास हजार का ईनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही हत्या के वक्त कार में मौजूद दोस्त गगन की मदद से गोली चलाने वाले सस्पेक्टेड का स्केच भी जारी कर दिया गया है।बता दें कि 13 अप्रैल को टीसीएस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की सेक्टर 76 के पास दिन दहाड़े बदमाशों ने बीच सडक़ पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। डीएसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि अंकित के दोस्त गगन की निशान देही पर हमलावर का स्केच तैयार किया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ प्रीतिंदर सिंह ने अपराधियों पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया है।

अपनी राय दें