• मामूली नोंकझोंक में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक पत्नी की हुई थी हत्या

    नोएडा ! इसरो के पूर्व वैज्ञानिक की पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। काम में लापरवाही व नोंकझोंक के बाद सोनू ने राखी की हत्या की थी। पूछताछ में उसने यह बात कबूल की है। सोनू की निशानदेही पर सेक्टर-41 के एक जर्जर फ्लैट से डीवीडी प्लेयर, हत्या में प्रयुक्त चाकू व हाथ की घड़ी बरामद की है। ...

    मामूली नोंकझोंक में राखी गुप्ता की हुई थी हत्यानोएडा !   इसरो के पूर्व वैज्ञानिक की पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। काम में लापरवाही व नोंकझोंक के बाद सोनू ने राखी की हत्या की थी। पूछताछ में उसने यह बात कबूल की है। सोनू की निशानदेही पर सेक्टर-41 के एक जर्जर फ्लैट से डीवीडी प्लेयर, हत्या में प्रयुक्त चाकू व हाथ की घड़ी बरामद की है।  राखी की हत्या छह अप्रैल को उसी के घर में गला रेतकर की गई थी। पुलिस इसे बड़ी कामायाबी मान रही है। गौरतलब है कि बी-169 सेक्टर-41 में कारोबारी और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक संजय गुप्ता रहते हैं। उनके बेटे जितार्थ का 13 माह पहले गोवा में एक्सीडेंट हो गया था। वह कोमा में चला गया था।  6 अप्रैल को सोनू ने संजय गुप्ता की पत्नी राखी गुप्ता की हत्या कर दी। कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। संजय गुप्ता के पास सोनू का फोटो भी नहीं था। उन्होंने जो मोबाइल नंबर दिया था, वह सोनू इस्तेमाल नहीं कर रहा था। इससे पहले जिस नंबर को वह इस्तेमाल कर रहा था, वह भी बंद था। पुलिस के पास कोई क्लू नहीं था। इसी बीच पुलिस को पता चला कि सोनू नंवबर 2014 तक सेक्टर-40 में रहने वाले डॉक्टर दंपत्ति भल्ला के यहां मेल नर्स था। वहां से पुलिस को सोनू का एक और नंबर मिला। इन नंबर ने काम कर दिया। वह नंबर कभी-कभी ऑन हो रहा था। जिससे दिल्ली की एक महिला से बात हो रही थी। पुलिस उस महिला तक पहुंची। वह सोनू की मौसी निकली। उससे पुलिस सोनू की दिल्ली में रहने वाली मां तक पहुंची। मां घर में झाडू-पोछा करती है और दूसरी शादी कर रखी है।

अपनी राय दें