• अडानी सोया संयंत्र में 5 की मौत

    नीमच ! मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अडानी सोया संयंत्र में टैंक की सफाई करने उतरे एक मजदूर को बचाने की कोशिश में पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पीडि़त परिवारों और संयंत्र प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर चर्चा हो रही है। ...

    नीमच !   मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अडानी सोया संयंत्र में टैंक की सफाई करने उतरे एक मजदूर को बचाने की कोशिश में पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पीडि़त परिवारों और संयंत्र प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर चर्चा हो रही है। नीमच नगर थाने के प्रभारी शिव कुमार यादव ने आईएएनएस को बताया कि अडानी सोया संयंत्र के एक टैंक में गुरुवार को सफाई का काम चल रहा था, इस टैंक में पानी था। सफाई करते वक्त एक मजदूर टैंक में गिरा, जिसे बचाने एक के बाद एक तीन और मजदूर टैंक में जा पहुंचे, इसी दौरान एक सुरक्षा कर्मी ने भी टैंक में उतर कर सभी को बचाने की कोशिश की, मगर पांचों की दम घुटने से मौत हो गई। यादव के अनुसार पांचों शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे में मारे गए पांचों लोगों के परिजनों और संयंत्र प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता चल रही हैं। यह संयंत्र जमुनियाकलां गांव में स्थित है।

अपनी राय दें