• लोक सुराज अभियान 13 से : मुख्यमंत्री एक दर्जन जिलों में गुजारेंगे रात

    रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के दौरान 12 जिलों में रात गुजारेंगे। 13 अप्रैल से प्रारंभ होकर 12 मई तक चलने वाले इस अभियान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। मुख्यमंत्रील का कार्यक्रम इस तरह बनाया गया है कि मंत्रालय का काम प्रभावित नहीं हो। अभियान के दौरान श्री सिंह आकस्मिक निरीक्षण भी करेंगे।...

    रायपुर !  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के दौरान 12 जिलों में रात गुजारेंगे। 13 अप्रैल से प्रारंभ होकर 12 मई तक चलने वाले इस अभियान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। मुख्यमंत्रील का कार्यक्रम इस तरह बनाया गया है कि मंत्रालय का काम प्रभावित नहीं हो। अभियान के दौरान श्री सिंह आकस्मिक निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री लगातार तीन दिनों तक दौरे पर रहेंगे। इसके बाद दो दिन राजधानी में गजारेंगे। ताकि मंत्रालय से संबंधित कार्य प्रभावित नहीं हो। इसी तरह मंत्रियों व अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दौरे के साथ-साथ विभाग का काम-काज प्रभावित नहीं हो। इसका ध्यान रखा जाए।दो वर्षो के बाद राज्य सरकार एक बार फिर गांवों की ओर रूख कर रही है। इस दौरान ग्रामीण इलाकों की नब्जे टटोली जाएगी। सरकार इसके लिए पूरी ताकत झोंकने जा रही है। इसका मकसद ग्रामीणों का विश्वास जीतना भी है। नगरीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं में भाजपा का जनाधार कमजोर हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार पुन: विश्वास बहाली करेगी। इसके लिए न केवल मुख्यमंत्री बल्कि इनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी इसमें शामिल होंगे। पूरे एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में मुख्यमंत्री कम से कम 12 जिला मुख्यालयों में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वे आश्रम छात्रावास, या अन्य स्थानों पर जाकर निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान आश्रम में वहां के छात्र-छात्राओं के साथ भोजन भी करने का कार्यक्रम है। जिला मुख्यालयों में विश्रामगृह की बजाय किसी दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं पर दो-तीन जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेंगे। ग्रामीणों की मांग पर जो कार्य तुरंत हो सकते है उसकी घोषण भी मौके पर की जाएगी। बजट के अभाव में जो काम तत्काल नहीं हो पाएंगे उसके लिए अगले वितीय वर्ष में प्रावधान किया जाएगा। कई मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक  सुराज अभियान के दौरान प्रदेश के लिए विभिन्न जिलों के गांवों आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान शासकीय अस्पताल, अनुजाति, जनजाति के छात्रावास, कन्या छात्रावास, राशन दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, अधिक कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। सरकारी कार्यक्रमों का लाभ जनता को नीचले स्तर पर मिल रहा है या वही यह देखेंगे। इसके अलावा मंत्री भी जिलों में दौरा करेंगे। जिले के प्रभारी सचिव भी निरीक्षण के दौरान साथ में रहेंगे।

अपनी राय दें