• सफाईकर्मियों के वेतन को लेकर झुकी केजरीवाल सरकार

    नई दिल्ली ! जनता में भारी फजीहत झेल चुकी आम आदमी पार्टी ने अपनी छवि सुधारने का अभियान शुरू करते हुए ताबड़तोड़ ऐलान श्ुारू कर दिए हैं और सरकार ने दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 8632 से बढ़ाकर 9048 रुपए कर दी है। कुशल और अर्ध प्रशिक्षित मजदूरों की मजदूरी भी अब 9542 से बढ़ाकर 10,010 रुपए हो जाएगी।...

    नई दिल्ली !  जनता में भारी फजीहत झेल चुकी आम आदमी पार्टी ने अपनी छवि सुधारने का अभियान शुरू करते हुए ताबड़तोड़ ऐलान श्ुारू कर दिए हैं और सरकार ने दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 8632 से बढ़ाकर 9048 रुपए कर दी है। कुशल और अर्ध प्रशिक्षित मजदूरों की मजदूरी भी अब 9542 से बढ़ाकर 10,010 रुपए हो जाएगी। कुशल कारीगर को अब 10478 की जगह 10998 रुपए मिलेंगे। वहीं स्नातकों को मिलने वाले न्यूनतम वेतन को भी 11414 से बढ़ाकर 11966 रूपए किया गया है। इसकी पुष्टिï करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को लाइसेंस भी देने की प्रक्रिया सरकार शुरू करने जा रही है। यही नहीं सौ से ज्यादा लेबर चौक पर मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार 20 अप्रैल से कैंप लगाएगी। वहीं सरकार ने दावा कि किया कि उसने सफाई कर्मचारियों के लिए वेतन के भुगतान के लिए धनराशि जारी कर दी है। इसके अलावा कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड जारी करने के लिए निगमों को निर्देश दिए जा रहे हैं और दिल्ली सरकार ने भी कैशलेस चिकित्सा कार्ड जारी करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखने का ऐलान किया है। सफाई कर्मचारी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की इसके बाद ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि नगर निगमों के सफाई कर्मचारी के बकाया वेतन के भुगतान के लिए धन को तुरंत प्रभाव से जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सिसोदिया ने हालंाकि कहा कि उन्होंने पहले ही निगम कर्मियों के वेतन के लिए पैसा दिया था आखिर वह कहां गया। उन्होने कहा कि यह पैसा कौन खा गया।  सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निगम पर हमला बोलते हुए कहा कि दिया केंद्र सरकार को भी दिल्ली के लिए वित्तीय प्रबंध करना चाहिए और धनराशि जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर सफाई कर्मचारी को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए तीनों निगमों को निर्देशित किया जा रहा है ताकि हर महीने की शुरुआत में उनके वेतन मिल जाएं। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें केवल उनके पैनल में दो-तीन अस्पतालों में ही इलाज की अनुमति है और इसमें भी सेंट स्टीफन 50 हजार एडवांस में लेता है। महापौर ने की सफाई कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपीलनई दिल्ली। वेतन न मिलने से नाराज हड़ताली सफाई कर्मचारियों से महापौर, योगेन्द्र चांदोलिया ने अपील की है कि वे नागरिकों के हित में अपना कार्य संभाले तथा सफाई व्यवस्था को अंजाम दें। उन्होंने बताया कि वित्तीय स्थिति को देखते हुए सर्वप्रथम सफाई कर्मचारियों को वेतन भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा जो भी कुछ अन्य विषय है उनपर चर्चा करने लिए हम तैयार है। जिन पर गंभीरता से विचार करते हुए यथा संभव समाधान किया जाएगा। महापौर ने कहा कि पूर्वी निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी नगारिकों के हित में अपनी हड़ताल समाप्त कर कार्य शुरू कर दिया है। उत्तरी निगम के कर्मियों को भी अपनी हड़ताल ख़त्म कर काम पर लौट आना चाहिए। स्थिति से उबरने के लिए चांदोलिया पत्र लिख कर केन्द्रीय गृहमंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे हस्क्षेप कर इस समस्या का समाधान कराए।सरकार कर्मचारियों के बच्चों के  शिक्षा की राह आसान करने के लिए बड़े कदम उठाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि वह सफाई कर्मियों के बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर देखना चाहते हैं। अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री

अपनी राय दें